scriptअजनबी पर भरोसा करके ३० ग्राम सोने की चेन गंवाई | Lost 30 grams of gold chain by relying on strangers | Patrika News
चेन्नई

अजनबी पर भरोसा करके ३० ग्राम सोने की चेन गंवाई

कुछ समय पहले ही हुई दोस्ती के बाद एक व्यक्ति ने बुधवार को दूसरे व्यक्ति की ३० ग्राम सोने का चेन तोड़ ली और फरार हो गया।

चेन्नईJan 11, 2019 / 01:18 pm

Santosh Tiwari

gold,strangers,chain,grams,lose,

अजनबी पर भरोसा करके ३० ग्राम सोने की चेन गंवाई

चेन्नई. कुछ समय पहले ही हुई दोस्ती के बाद एक व्यक्ति ने बुधवार को दूसरे व्यक्ति की ३० ग्राम सोने का चेन तोड़ ली और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मईलापुर की कबील कालोनी निवासी गोपी मुरुगेशन (२४) ग्रीम्स रोड पर स्थित एक दवाखाना में काम करता है। गोपी की मां मईलापुर में एक मंदिर के पास फूल की दुकान चलाती है, जहां पर गोपी भी अक्सर आता रहता था। गत ६ जनवरी को दुकान से फूल लेने आने वाले कार्तिक नामक एक व्यक्ति से गोपी की मुलाकात हुई, वह बोला कि वह बैंक में काम करता है और दो महीने की छुट्टी पर चल रहा है। कार्तिक ने गोपी से कहा कि वह कोटूरपुरम में रहता है। इसी बीच बुधवार को कार्तिक फिर से गोपी की दुकान पर आया और गोपी से ब्राडवे चलने का आग्रह किया। गोपी ने अपनी बाइक उठाई और कार्तिक के साथ ब्राडवे जाने को तैयार हो गया। पेरिस पहुंचने के बाद दोनों एक दुकान में जूस पी रहे थे कि अचानक कार्तिक ने गोपी से उसकी चेन देखने के लिए मांगी। उसने कहा कि वह भी इसी तरह की चेन खरीदना चाहता है, इसलिए देखना चाहता है कि अच्छी लगेगी या नहीं। गोपी ने भरोसा करके अपनी चेन उतार कर उसेे दे दी। बाद में कार्तिक ने गोपी से कहा उसकी पत्नी टी. नगर में इंतजार कर रही है इसलिए उसे टी. नगर जाना है। उसके बाद दोनों टी. नगर के लिए निकल गए। टी. नगर पहुंचने के बाद कार्तिक, जो गोपी का चेन पहनी हुई थी, ने गोपी से बाइक खड़ी कर आने को कहा। जब तक गोपी बाइक खड़ी कर वहां पहुंचा तब तक कार्तिक वहां से लापता हो चुका था। उसके बाद गोपी ने टी. नगर पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
———

Home / Chennai / अजनबी पर भरोसा करके ३० ग्राम सोने की चेन गंवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो