scriptस्टालिन ने टीएनयूआरबी से परीक्षा को स्थगित करने का किया आग्रह | MK Stalin urges TNURB to postpone exams | Patrika News
चेन्नई

स्टालिन ने टीएनयूआरबी से परीक्षा को स्थगित करने का किया आग्रह

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार को तमिलनाडु यूनिफॉर्म सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड

चेन्नईApr 17, 2021 / 07:14 pm

Vishal Kesharwani

स्टालिन ने टीएनयूआरबी से परीक्षा को स्थगित करने का किया आग्रह

स्टालिन ने टीएनयूआरबी से परीक्षा को स्थगित करने का किया आग्रह


ेचेन्नई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार को तमिलनाडु यूनिफॉर्म सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीएनयूआरबी) से 10 हजार 906 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दूसरे स्नातक कांस्टेबल, फायरमैन और जेल वार्डर के लिए निर्धारित परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया। 21 अप्रेल को यह परीक्षा आयोजित होने वाली है।

 

कोरोना की दूसरी लहर का हवाला देते हुए स्टालिन ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच परीक्षा का आयोजन हुआ तो कोरोना के प्रसार में वृद्धि हो सकती है। कोरोना के प्रसार में कमी आने तक परीक्षा को स्थगित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान की स्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय उचित नहीं होगा। थोड़ी लापरवाही मामलों के वृद्धि में और तेजी ला सकती हैं। इसलिए मैं टीएनयूआरबी से निर्धारित परीक्षा को सामान्य स्थिति होने तक स्थगित करने का आग्रह करता हूं।

Home / Chennai / स्टालिन ने टीएनयूआरबी से परीक्षा को स्थगित करने का किया आग्रह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो