प्रोफेसर हुए कोरोना संक्रमित, तीन दिन तक बंद रहेगा एमकेयू विवि
- मदुरै कामराज विश्वविद्यालय का मामला

मदुरै.
मदुरै कामराज विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसके कार्यालय को तीन दिन तक सेनेटाइज करने के लिए बंद रखा जाएगा। शनिवार को प्रोफेसर के कोरोना के चपेट में आने की पुष्टि हुई। प्रबंधन ने सभी विभागों को सर्कुलर जारी कर कहा कि संक्रमित प्रोफेसर के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारी खुद को क्वारंटाइन कर लें या फिर कोरोना का टेस्ट करा लें।
विश्वविद्यालय के अधिकारियोंं के अनुसार प्रोफेसर के संक्रमित होने के बाद इमारत के अंदर सेनेटाइज का काम शुरू होगा। इसलिए अगले तीन दिन तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा। यह पहली बार नहीं जब कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय को बंद रखा गया हो, अबतक ऐसा तीन बार हो चुका है।
कोरोना वायरस का संक्रमण के बावजूद भी राज्य में स्कूल-कॉलेजों को खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान प्रशासन ने अपील की है कि कोविड—19 गाइडलाइंस का पालन जरूर करें। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों को नियमित समय पर धोते रहें, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज