scriptदीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन | More than 10,000 special buses will be operated for Deepawali | Patrika News
चेन्नई

दीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन

Transport Minister will inaugurate reservation centers on 24 oct
24 को परिवहन मंत्री करेंगे आरक्षण केंद्रों का उद्घाटन
 

चेन्नईOct 23, 2019 / 05:21 pm

Vishal Kesharwani

दीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन

दीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन

दीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन
-24 को परिवहन मंत्री करेंगे आरक्षण केंद्रों का उद्घाटन
चेन्नई. राज्य के परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर गुरुवार को दीपावली के लिए कोयम्बेडु स्थित पुराच्ची तलैवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड के पास विशेष आरक्षण बस काउंटर का उद्घाटन करेंगे। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष बसों का संचालन बुधवार से शुक्रवार तक एमजीआर बस स्टैंड, माधवरम न्यू बस स्टैंड, केके नगर एमटीसी बस स्टैंड, अरिगनार अण्णा बस स्टैंड, ताम्बरम सेनोटोरियम, ताम्बरम रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और पुन्नमल्ली मुनसिपल बस स्टैंड से होगा। इसके अलावा इन बस स्टैंडों से अन्य जिलों के लिए २ हजार २२५ बसों का संचालन होगा और ४, २६५ विशेष बसें संचालित होंगी।
राज्य सरकार द्वारा १० हजार ९४० विशेष बसों का संचालन

कुल मिलाकर दीपावली को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा १० हजार ९४० विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी ३०० किमी की यात्रा करने वाले लोग सरकारी वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीएमबीटी बस स्टैंड, ताम्बरम सेनोटोरियम में दो और पुन्नमल्ली और माधवरम में एक एक विशेष आरंक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस प्रकार से महानगर भर में गुरुवार से ३० विशेष आरक्षण केंद्र संचालित होंगे।

Home / Chennai / दीपावली के लिए १० हजार से अधिक विशेष बसों का होगा संचालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो