scriptTamilnadu: हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं- नए आयाम विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 से | National seminar | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं- नए आयाम विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 से

स्टेल्ला मॉरिस कॉलेज (College) के हिंदी विभाग के तत्वावधान में 5 एवं 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी (Seminar) एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

चेन्नईNov 29, 2019 / 10:55 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

National seminar

National seminar

चेन्नई. स्टेल्ला मॉरिस कॉलेज के हिंदी विभाग के तत्वावधान में 5 एवं 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज परिसर में आयोजित संगोष्ठी का विषय हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं- नए आयाम रखा गया है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष आर.एफ. नीरलकट्टी, सभा के कुलपति प्रो. राममोहन पाठक, साहित्यकार महेन्द्र भीष्म, मोहन मूथा एक्सपोर्टस के निदेशक हंसराज मूथा विशिष्ट अतिथि होंगे।

हिंदी सेवी सम्मान
इस अवसर पर आर.एफ.नीरलकट्टी, प्रो. राममोहन पाठक, निर्मल भसीन, डॉ.पी.सी.कोकिला एवं डॉ. हुसैन वल्ली को हिंदी सेवी सम्मान से नवाजा जाएगा।
समापन समारोह 6 दिसम्बर को
समापन समारोह दूसरे दिन 6 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे होगा। जिसमें सभा की पूर्व कुलसचिव डॉ. निर्मला एस. मौर्य मुख्य अतिथि होंगी। मद्रास विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. पी. सरस्वती एवं लोयोला कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजशेखर विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम को लेकर कॉलेज की प्राचार्य डा. रोसी जोसेफ, कॉलेज की सचिव सुसन मथैकल, हिंदी विभाग की डॉ. श्रावणी एवं डॉ. ए. फातिमा तैयारियों में लगी है।

Home / Chennai / Tamilnadu: हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं- नए आयाम विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो