script‘निवार चक्रवात’ से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं एनडीआरएफ के 30 दल | NDRF has deployed 30 teams of rescue personnel in TamilNadu | Patrika News
चेन्नई

‘निवार चक्रवात’ से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं एनडीआरएफ के 30 दल

आपदा से निपटने की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ तैनात

चेन्नईNov 24, 2020 / 01:36 pm

PURUSHOTTAM REDDY

NDRF has deployed 30 teams of rescue personnel in TamilNadu

NDRF has deployed 30 teams of rescue personnel in TamilNadu

चेन्नई.

निवार चक्रवात को देखते हुए आपदा राहत बल ने कमर कस ली है। एनडीआरएफ की छह टीमें कड्लूर तथा दो टीमें चेन्नई में जरूरी उपकरणों के साथ तैनात की जा रही हैं। राहत और बचाव के कार्य के लिए 30 दल तैयार हैं। 12 दलों की पहले से ही तैनाती कर दी गई है। 18 दल पुदुचेरी में तैनात होंगे। एनडीआरएफ के एक दल में 35 से 45 जवान होते हैं। इनके पास आपदा से निपटने के लिए उपकरण भी होते हैं।

राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार तथा बिजली मंत्री तंगमणि ने आशंकित आपदा से निपटने की तैयारियों पर संतोष जताया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सभी इंतजाम कर लिए गए हैं तथा राहत शिविरों में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है।

इस बीच, एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि चक्रवात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यो के लिए 30 टीमें तैयार की गई हैं। इनमें से 12 टीमों की पूर्व तैनाती कर दी गई है तथा 18 टीमों को तैयार (स्टैंडबाय) रखा गया है।

Home / Chennai / ‘निवार चक्रवात’ से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं एनडीआरएफ के 30 दल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो