scriptTamilnadu: कोरोना सैंपल टेस्टिंग की संख्या कम होने के साथ घटने लगे नए मामले | New cases drop as Covid-19 testing dips in Tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: कोरोना सैंपल टेस्टिंग की संख्या कम होने के साथ घटने लगे नए मामले

– थमी कोरोना की लहर- 2511 नए मामले आए, 3848 स्वस्थ हुए

चेन्नईOct 31, 2020 / 09:09 pm

PURUSHOTTAM REDDY

New cases drop as Covid-19 testing dips in Tamilnadu

New cases drop as Covid-19 testing dips in Tamilnadu

चेन्नई.

देश का दूसरा राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले थे वहां अब अब नए मामले घट रहे हैं। सितम्बर तक तमिलनाडु में रोजाना 6 हजार के करीब नए मामले आ रहे थे लेकिन अब ये रफ्तार सुस्त पड़ी है और नए संक्रमणों की तादाद 2.5 हजार प्रतिदिन पहुंच गई है।

नए मामलों की संख्या कम होने के पीछे टेस्टिंग में थोड़ी कमी होना भी है। 24 सितम्बर को खत्म हुए सप्ताह में रोजाना होने वाले टेस्टों की औसत संख्या इस महीने की शुरुआत में रही संख्या से 10-15 हजार कम देखी गई है। बीते एक हफ्ते में प्रतिदिन औसतन 85 हजार सैंपल टेस्ट किए गए जबकि महीने के शुरूआत में ये औसत 95 हजार का था। प्रतिदिन नए संक्रमण पता लगने की संख्या बीते दो हफ्तों से 90 हजार से ज्यादा की रही लेकिन अब ये संख्या 70 हजार से 80 हजार के बीच रह रही है। 25 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 80690 सैंपल टेस्टिंग किए गए थे।

कोरोना के मामले कम होने के इन अच्छे संकेतों के बीच कुछ विशेषज्ञों ने पर्याप्त टेस्टिंग न होने का सवाल उठाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि राज्य में टेस्ट की संख्या उतनी ही रही है, इस कारण पॉजिटिव मामलों की संख्या भी बढ़ी नहीं है और टेस्ट बढ़ाने पर ज्यादा मामले सामने आएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,511 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढकऱ 7.24 लाख के पार पहुंच गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,24,522 हो गई है। इस दौरान 3,848 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,91,326 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.4 फीसदी पहुंच गई। इस अवधि में 31 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,122 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.53 फीसदी है।

स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम हुए है। सक्रिय मामले घटकर 22,164 हो गए जो शुक्रवार को 25,532 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 70,767 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 99.56 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 690 कोरोना के मामले
चेन्नई में शनिवार को 690 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,99,916 हो गई। वहीं अबतक 1,89,074 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 7191 सक्रिय मामले है। शनिवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 974 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 12 और मौत के साथ यहां अबतक 3651 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 148
कोयम्बत्तूर: 241
सेलम: 145
तिरुवल्लूर : 133
—-
पिछले दस दिनों में तमिलनाडु में हुए कोरोना सैंपल टेस्टिंग और कोरोना संक्रमण के मामलों पर एक नजर:
कोरोना सैंपल टेस्टिंग
अक्टूबर 31: 70,767
अक्टूबर 30: 77,356
अक्टूबर 29: 75,224
अक्टूबर 28: 72,433
अक्टूबर 27: 70,687
अक्टूबर 26: 72,236
अक्टूबर 25: 80,690
अक्टूबर 24: 80,237
अक्टूबर 23: 81,472
अक्टूबर 22: 81,259
अक्टूबर 21: 81,782
अक्टूबर 20: 80,371
—-
कोरोना के मामले
अक्टूबर 31: 2511
अक्टूबर 30: 2608
अक्टूबर 29: 2652
अक्टूबर 28: 2516
अक्टूबर 27: 2522
अक्टूबर 26: 2708
अक्टूबर 25: 2869
अक्टूबर 24: 2886
अक्टूबर 23: 3057
अक्टूबर 22: 3077
अक्टूबर 21: 3086
अक्टूबर 20: 3094

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो