scriptकार्यकर्ताओं को शक्ति देने के लिए नई योजना | New scheme to give motivation to the workers | Patrika News
चेन्नई

कार्यकर्ताओं को शक्ति देने के लिए नई योजना

राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शक्ति देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।

चेन्नईFeb 04, 2019 / 04:20 pm

PURUSHOTTAM REDDY

नेल्लोर.
राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शक्ति देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम प्रोजेक्ट शक्ति रखा गया है।इसी शक्ति प्रोजेक्ट में आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य पत्ती सीतारामबाबू को जिला को-कोर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये गए पत्र को जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पि कृष्णैया ने अपने हाथो ने पत्ती सीतारामबाबू को नियुक्त का पत्र सौंपा। इस दौरान पत्ती सीतारामबाबू ने कहा की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा शुरू किये गए इस प्रोजेक्ट में उन्हें इस काबिल समझना खुशी की बात है। वो पार्टी को मजबूत बनाने के लिए महेनत करेंगे कर के कहा।
——————-

जिला भर में अमल में रहेगा सेक्शन 30(2) पुलिस एक्ट 1861।
नेल्लोर : यहाँ पर नेल्लोर जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने आदेश पर शहर के उप पुलिस अधीक्षक मुरलीकृष्णा ने 1.2.19 से 28.2.19 तक सेक्शन 30(2) पुलिस एक्ट अमल रहेगा कर के कहा। जिला में कुछ असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे है इस के लिए इस एक्ट को अमल किया गया है। जिला में किसी भी तरह का तनाव पैदा करने वाले संघठनो पर एक्ट 30(2) पुलिस एक्ट 1861 के तहत करवाई की जाएगी। नेल्लोर शहर में किसी भी तरह की लोक सभाये,समावेश, प्रदर्शन,रैली,रास्ता रोको आंदोलन जैसे कार्यक्रमों के लिए शहर के उप पुलिस अधीक्षक की इजाजत अनिवार्य होगी। ऐसा नहीं करने पर उनपर करवाई की जाएगी।

Home / Chennai / कार्यकर्ताओं को शक्ति देने के लिए नई योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो