scriptकई प्रवासियों के नाम कटे -मतदाता सूची में नाम न होने से लौटे मायूस | no name in voting list | Patrika News
चेन्नई

कई प्रवासियों के नाम कटे -मतदाता सूची में नाम न होने से लौटे मायूस

-अधिकारी जवाब देने से कतराते रहे -घूमते रहे एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक

चेन्नईApr 19, 2019 / 05:39 pm

PURUSHOTTAM REDDY

many-voters-name-cut-off-disappointed

कई प्रवासियों के नाम कटे -मतदाता सूची में नाम न होने से लौटे मायूस

चेन्नई. लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम न होने के चलते कई प्रवासी मतदाताओं को मतदान किए बिना ही लौटना पड़ा। दरअसल पिछले चुनाव मेंं कई प्रवासियों ने मतदान में हिस्सा लिया था ऐसे में वे इसी आस के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुचे थे कि उनका नाम मतदाता सूची में होगा, लेकिन मतदान केन्द्र पहुंचने पर पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में ही नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से नाम काटने की शिकायत की लेकिन वे जवाब देने से बचते रहे।
एक प्रवासी ने बताया कि पिछले चुनाव के समय उसने वोट किया था तो फिर उसका नाम अब क्यों काट दिया गया। एक अन्य प्रवासी का कहना था कि उसने मकान बदला था लेकिन अब जहां पहले रह रहा था वहां की मतदाता सूची में भी नाम नहीं है।
प्रवासियों ने कहा कि बिना मतदाताओं की जानकारी के उनका नाम मतदाता सूची से हटाना गलत है। कई मतदाताओं को सही मतदान केन्द्र की जानकारी न होने से भी वे एक से दूसरे मतदान केन्द्र की ओर रुख करते देखे गए।

Home / Chennai / कई प्रवासियों के नाम कटे -मतदाता सूची में नाम न होने से लौटे मायूस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो