scriptTN पूर्णबंदी पर अभी निर्णय नहीं : सरकार | No propsola so far for full lock down HC informed | Patrika News

TN पूर्णबंदी पर अभी निर्णय नहीं : सरकार

locationचेन्नईPublished: Jun 12, 2020 02:47:07 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

– मद्रास हाईकोर्ट को दी जानकारी- दिए जा रहे ई-पास

Babri मस्जिद की बरसी पर मुस्लिम संगठनों को प्रदर्शन से रोकने की मांग

Babri मस्जिद की बरसी पर मुस्लिम संगठनों को प्रदर्शन से रोकने की मांग


चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट को सूचना दी कि अब तक चेन्नई अथवा राज्य के किसी भी हिस्से में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय नहीं लिया है।


हाईकोर्ट ने गुरुवार को सरकार से प्रश्न किया था कि जब महानगर में कोरोना पॉजिटिव के इतने मामले आ रहे हैं तो क्या सरकार चेन्नई में लॉक डाउन लागू करने पर विचार कर रही है?

न्यायाधीश विनीत कोठारी और जज आर. सुरेश कुमार की न्यायिक पीठ को अपर महाधिवक्ता एस. आर. राजगोपाल ने जानकारी दी कि महानगर में मामले बढ़ रहे हैं। हम कड़े उपाय कर रहे हैं ताकि फैलाव को रोका जा सके। फिलहाल १०० प्रतिशत लॉक डाउन का कोई प्रस्ताव नहीं है।
हम उन गलियों को नियंत्रित कर रहे हैं जहां अधिक केस सामने आए हैं।
न्यायिक पीठ ने प्रश्न किया कि क्या यह खबरें सही है कि जनता को चेन्नई से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और उनको ई-पास नहीं दिया जा रहा है? एएजी का जवाब था कि ये सब अफवाहें हैं। हम ई-पास जारी कर रहे हैं। संबंधित जिला कलक्टरों की ओर से ई-पास दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो