scriptभाषा विचारों की अभिव्यक्ति का ही नहीं ज्ञान प्राप्ति का भी सशक्त माध्यम | Not only expression of ideas, language is also good medium of knowledg | Patrika News
चेन्नई

भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का ही नहीं ज्ञान प्राप्ति का भी सशक्त माध्यम

हिन्दी पखवाड़े का समापन

चेन्नईSep 25, 2018 / 05:43 pm

Santosh Tiwari

Not only expression of ideas, language is also good medium of knowledg

भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का ही नहीं ज्ञान प्राप्ति का भी सशक्त माध्यम

चेन्नई. संपूर्ण भारतवर्ष में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित लगभग 1000 केन्द्रीय विद्यालयों में हिंदी के उत्तरोत्तर विकास के लिए हर वर्ष सितंबर माह में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। इसी के तहत केंद्रीय विद्यालय आईलैंड ग्राउंड्स में गत ६ से 22 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत प्राचार्य के. विश्वनाथन ने दीप प्रज्वलित कर की। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें रचनात्मक प्रतियोगिता, स्वरचित लेखन, निबंध व सूक्ति लेखन एवं सुलेख लेखन, विज्ञापन कौशल, समाचार वाचन प्रमुख थी। बौद्धिक प्रतियोगिता में वाद-विवाद प्रतियोगिता आशुभाषण, प्रश्न मंच (क्विज) प्रतियोगिता, लेखन, कवि व्यक्तित्व, कृतित्व परिचय, काव्य फुहार-कविता पाठ मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने कहा जिस देश में अपनी कोई सर्वमान्य भाषा हो उससे प्यार करने देश के लोगों का कर्तव्य है।
जो अपने देश की भाषा से प्यार नहीं करता, उससे लगता कि वह अपने देश की स्वाधीनता से प्यार करता है? हिंदी की अध्यापिका कनकलता एवं अनिता ने कहा भाषा विचारों की अभिव्यक्ति और संप्रेषण का ही नहीं बल्कि ज्ञान प्राप्ति का सशक्त माध्यम है। संस्कृत एवं राष्ट्रीयता की सम वाहिका भी होती है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। तमिलनाडु का इतिहास एवं संस्कृति और तमिलनाडु के मंदिर स्थापत्य की विशेषताएं विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कार्यालय के कर्मचारियों ने भी योगदान दिया।

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मान समारोह 29 को

चेन्नई. मद्रास हिंदी प्रचारक संघ, सीआईटी नगर एवं श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितम्बर को होगा। सुबह 10.00 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होने वाली समारोह के दौरान होने वाली संगोष्ठी का विषय भारतीय भाषाओं में धर्म साहित्य के विविध आयामों की प्रासंगिकता रखी गई है। टी.नगर स्थित कालेज परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रवक्ता (पाठ्यक्रम समन्वयक) डा. प्रमोद तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेविका वी.एस. अरुलसेल्वी होंगी। एम.ओ.पी. वैष्णव महिला महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सुधा त्रिवेदी प्रथम सत्र की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में कालेज सचिव अभयकुमार श्रीश्रीमाल, सहसचिव अशोक कुमार मेहता, मद्रास हिंदी प्रचारक संघ के अध्यक्ष के.वी. रामचंद्रन, प्रधानाचार्या डा. बी.पूर्णा तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.हर्षलता शाह भी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर प्रचारकों का सम्मान किया जाएगा।

Home / Chennai / भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का ही नहीं ज्ञान प्राप्ति का भी सशक्त माध्यम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो