scriptजलस्रोतों waterbodies पर अतिक्रमण की वजह अफसर | Officers are liable for encroachments over water bodies says HC | Patrika News
चेन्नई

जलस्रोतों waterbodies पर अतिक्रमण की वजह अफसर

जलस्रोतों waterbodies पर अतिक्रमण की वजह अफसरहाईकोर्ट high court of madras ने जताई चिंताकरूर डबल मर्डर Karur father son murder का लिया स्वत: संज्ञान

चेन्नईAug 02, 2019 / 06:30 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

indore

भ्रष्ट एसडीएम की 33 लाख की संपत्ति होगी राजसात

चेन्नई. करूर में जलस्रोत के अतिक्रमण को उजागर करने वाले पिता-पुत्र की हत्या के मामले पर मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै खण्डपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने चिंता जताई कि जलस्रोतों पर अतिक्रमण का कारण सरकारी अधिकारी हैं।

न्यायिक बेंच ने आश्चर्य जताया कि जलस्रोतों से अतिक्रमण हटाने के कई आदेश होने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है।
न्यायिक पीठ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में अफसर वर्ग का शिथिल रवैया ही इसे बढ़ावा देने का प्रमुख कारण है।
न्यायालय ने विचार रखा कि क्यों न न्यायिक अवमानना का मुकदमा चलाया जाए जबकि अतिक्रमण हटाने के इतनी बार आदेश हो चुके हैं।

दोहरी हत्या के मामले में न्यायिक पीठ ने करूर जिला डीएसपी को निर्देश दिया है कि मामले का पूरा विवरण पेश करें। साथ ही उस झील जिसकी वजह से दो जनों की हत्या हुई का पूरा क्षेत्रफल और उस पर हुए अतिक्रमण तथा उनमें से कितने अतिक्रमण हटाने के क्या उपाय हुए हैं का जवाब मांगा है। राजस्व विभाग से जवाब मांगा गया है कि अतिक्रमियों को अगर पट्टा जारी हुआ है तो संबंधित राजस्व अधिकारी विवरण पेश करे। याचिका पर अगली सुनवाई १४ अगस्त को होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो