scriptRajinikanth को लेकर क्या कह गए AIADMK नेता | OPS and Jayakumar on Superstar Rajinikant | Patrika News
चेन्नई

Rajinikanth को लेकर क्या कह गए AIADMK नेता

Rajinikant पहले राजनीति में उतरें फिर अपनी राय दूंगा : OPSJayakumar ने कहा होगा Dinakaran जैसा हाल

चेन्नईSep 06, 2019 / 07:59 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Rajinikanth को लेकर क्या कह गए AIADMK नेता

Rajinikanth को लेकर क्या कह गए AIADMK नेता

चेन्नई/मदुरै. सुपरस्टार रजनीकांत के २०२० में नई पार्टी शुरू करने की संभावनाएं प्रबल होने की खबरों के बीच सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के दिग्गज नेताओं ने अपनी शैली में प्रतिक्रियाएं दीं।


उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने मदुरै के उसलमपट्टी में कहा कि रजनीकांत विश्वस्तरीय अभिनेता हैं। उनके पूर्ण रूप से राजनीति में उतरने के बाद ही वे अपनी प्रतिक्रिया देंगे। वे शुक्रवार को यहां पी. के. मुगैया थेवर की ४०वीं गुरु पूजा के अवसर पर शरीक होने आए थे। उनके साथ सहकारिता मंत्री सेलूर के. राजू भी थे।

फिर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना से किसी को भी क्षति नहीं होगी। इस सिलसिले में खाद्य मंत्री आर. कामराज पहले ही सफाई दे चुके हैं।

ओपीएस ने विश्वास दिलाया कि तमिलनाडु में खाद्य सुरक्षा को लेकर दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने जो नीति लागू की थी उसे अप्रभावित रखते हुए एक राशन की योजना को लागू किया जाए। राज्य के निवासियों के अन्य प्रदेशों में तथा प्रवास कर यहां आए अन्य राज्यों के लोगों द्वारा लिए जाने वाले राशन पर केंद्र सरकार सब्सिडी देगी।

स्टालिन को जवाब
अगली सरकार डीएमके की और अगले २५ साल तक उनकी ही सरकार होगी, एम. के. स्टालिन के इस दावे पर पन्नीरसेल्वम ने चुटकी ली कि वे कल्पना की दुनिया में डोल रहे हैं। डीएमके न तो सत्ता में आने वाली है और न ही स्टालिन का सपना पूरा होने वाला है। सीएम की विदेश यात्रा सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। वे जब लौटेंगे तो नई परियोजनाएं शुरू होंगी।

भाजपा में रजनीकांत
रजनीकांत के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा वे श्रेष्ठ अभिनेता हैं। उनके अभिनय के केवल तमिलनाडु ही नहीं देशभर के लोग कायल हैं। विदेशों में भी उनके प्रशंसक हैं। उनके पूरी तरह राजनीति में उतरने और पार्टी शुरू करने के बाद उनकी गतिविधियों की समीक्षा कर ही वे रजनीकांत की राजनीति के बारे में टिप्पणी करेंगे।
रजनीकांत ने पार्टी शुरू की तो दिनकरण वाले हाल होंगे : जयकुमार
चेन्नई. मछली पालन मंत्री डी. जयकुमार ने तंज कसा कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत नई पार्टी शुरू करते हैं तो उनके हाल भी टीटीवी दिनकरण जैसे होंगे। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व को लेकर रजनीकांत का नाम उछलने पर जयकुमार प्रतिक्रिया दे रहे थे।
अडयार में विश्व तमिल संघ की ओर से तिरुवल्लुवर की प्रतिमा ताइवान भेजने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जयकुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो