scriptतमिलनाडु के पांच जिलों में अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा | Paramilitary forces arrive in TamilNadu ahead of Assembly polls | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु के पांच जिलों में अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा

– विधानसभा चुनाव से पहले
– चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी फोर्स

चेन्नईMar 01, 2021 / 08:42 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Paramilitary forces arrive in TamilNadu ahead of Assembly polls

Paramilitary forces arrive in TamilNadu ahead of Assembly polls

चेन्नई.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने और सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है। राज्य के सेलम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, नामक्कल, ईरोड, तेनकाशी और नागरकोइल जिलों में अर्धसैनिक बल के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इन जिलों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर निगरानी तेज की जा रही है। प्रदेश की सियासत में गर्माहट के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव में अर्धसैनिक की 45 कंपनी उपलब्ध कराई है। 26 फरवरी को तमिलनाडु में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

रविवार को सेलम में 183 अर्धसैनिक बल के जवान और धर्मपुरी और कृष्णागिरि जिलों में 92-92 जवान पहुंचे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले जवान पहुंचे हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नौ कंपनियों की पहली टुकड़ी भी रविवार को मदुरै पहुंची।

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मदुरै और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बीएसएफ कर्मियों की नौ कंपनियां तैनात की गई हैं। इन बीएसएफ के जवानों को अलग अलग समूहों में तेनकाशी, तुत्तुकुडी और नागरकोईल भेजा गया है। चुनावी ड्यूटी में फॉर्स के आते ही जिलों में सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों को लेकर राज्य के प्रत्येक शहर और विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान करें।

चुनावी सुरक्षा इंतजामों में जिले की प्रत्येक विधानसभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभारी होंगे। डीएसपी स्तर के अधिकारी सुपरवीजन व्यवस्था देखेंगे। प्रत्येक विधानसभा में अर्धसैनिक की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) रहेंगी।

तमिलनाडु में सेलम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, नामक्कल और ईरोड जिलों के कलक्टरों ने बैठक बुलाई जिसमें चुनाव पूर्व उपायों को लागू करना शुरू कर दिया है। चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा चुनावी संहिता का पालन किया जाता है।

Home / Chennai / तमिलनाडु के पांच जिलों में अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो