scriptगिरवी व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री से, गिरवी की दुकानों को खोलने की मांग की | pawn broker | Patrika News
चेन्नई

गिरवी व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री से, गिरवी की दुकानों को खोलने की मांग की

गिरवी व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री से- गिरवी की दुकानों को खोलने की मांग की

चेन्नईJun 14, 2021 / 11:10 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

pawn broker

pawn broker

चेन्नई. तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज से तमिलनाडु के दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री एस. एम. नासर से मुलाकात कर ज्वैलरी एवं गिरवी व्यापारियों की दुकानें खोलने की अनुमति दिलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि गिरवी की दुकानों पर दिनभर में बहुत कम ग्राहक आते हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंस की आसानी से पालना की जा सकती है। व्यापारी सभी तरह की गाइडलाइन की पालना करने के लिए तैयार है। इसलिए गिरवी की दुकानों को दिन में कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाएं। दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री नासर ने आश्वस्त किया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात करेंगे और व्यापारियों के हित में जो भी संभव होगा उसके लिए प्रयास करेंगे। इस मौके पर गुमुडीपुण्डी विधायक टीजे गोविन्दराजन भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव नरेशपुरी गोस्वामी एवं आनन्द प्रकाश शर्मा शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो