scriptपूरे गांव में हो रही थी बिजली चोरी, अब रहना पडेगा अंधेरे में | The whole village had been stealing electricity, now have to be in the dark | Patrika News
चेन्नई

पूरे गांव में हो रही थी बिजली चोरी, अब रहना पडेगा अंधेरे में

देवली @ पत्रिका. क्षेत्र के बोरड़ा गांव में अधिकतर उपभोक्ताओं की ओर से बिजली चोरी करने पर गुरुवार को निगम अभियंताओं ने पूरे गांव की बिजली बंद कर दी।

चेन्नईNov 03, 2016 / 06:01 pm

pawan sharma

tonk

देवली . क्षेत्र के बोरड़ा गांव में अधिकतर उपभोक्ताओं की ओर से बिजली चोरी करने पर गुरुवार को निगम अभियंताओं ने पूरे गांव की बिजली बंद कर दी।

देवली @ पत्रिका. क्षेत्र के बोरड़ा गांव में अधिकतर उपभोक्ताओं की ओर से बिजली चोरी करने पर गुरुवार को निगम अभियंताओं ने पूरे गांव की बिजली बंद कर दी। 

कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि दोपहरबाद निगम के जांच दल ने गांव में उपभोक्ताओं के कनेक्शनों का निरीक्षण किया।
 यहां करीब एक दर्जन उपभोक्ता बिजली कनेक्शन होने के बावजूद सीधे कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करते मिले। 

जांच दल ने अवैध कनेक्शन काटे तथा उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए। वहीं जांच में गांव के अधिकतर उपभोक्ता बिजली चोरी में लिप्त पाए जाने पर निगम अभियंता ने पूरे गांव की बिजली बंद कर दी। 
जांच दल में कैलाश माली, चेतन रैगर, दिनेश पांचाल आदि शामिल थे।

Home / Chennai / पूरे गांव में हो रही थी बिजली चोरी, अब रहना पडेगा अंधेरे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो