scriptमतदान के लिए बसों पर बैठकर अपने गांव पहुंचे लोग | People sat on buses to reach their village to vote | Patrika News

मतदान के लिए बसों पर बैठकर अपने गांव पहुंचे लोग

locationचेन्नईPublished: Apr 19, 2019 12:35:50 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

-पर्याप्त बसें नहीं होने का लगाया आरोप

voting,election,Chennai,Patrika,Tamilnadu,todays news,

मतदान के लिए बसों पर बैठकर अपने गांव पहुंचे लोग

चेन्नई. राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मतदान का मौका नहीं खोने के उद्देश्य से अपने गांव जाने के लिए बुधवार देर रात कोयम्बेडु और पेरुंगलत्तूर बस टर्मिनस में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बसों में जगह नहीं होने पर लोग बसों की छत पर बैठकर गांव पहुंचे। पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह प्रक्रिया गुरुवार अल सुबह तक जारी रही। हजारों यात्री बस टर्मिनस में सुबह ३ बजे तक बसों के इंतजार में खड़े रहे। एक यात्री ने बताया कि राज्य परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया था लेकिन वे भी पर्याप्त नहीं रही। इसके परिणाम स्वरूप सैकड़ों लोगों को मजबूरन बस की छत पर बैठकर गांव पहुंचना पड़ा। कोयम्बेडु में बस टर्मिनस में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने यात्रियों पर लाठी चार्ज भी किया, जिससे हालात और गंभीर बन गए। कुछ पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को निजी ओमनी बसों में बिठाकर उनके गांव के लिए रवाना किया। मौके का फायदा उठाते हुए निजी बस चालकों ने यात्रियों से अतिरिक्त पैसा भी वसूला। कुछ बस चालकों ने तो चेन्नई से मदुरै जाने के लिए यात्रियों से १५०० से २००० हजार रुपए तक किराया वसूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो