script10 से 17 मार्च के बीच अगर गए हैं यहां तो तुरंत जाए सेल्फ क्वारन्टीन में | Phoenix Mall , corona symptoms , self quarantine, chennai, tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

10 से 17 मार्च के बीच अगर गए हैं यहां तो तुरंत जाए सेल्फ क्वारन्टीन में

6 women who worked at Mall show Corona symptoms : एक ही शॉपिंग मॉल के छह महिला कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण

चेन्नईApr 02, 2020 / 01:30 pm

shivali agrawal

Corona / होम क्वारेंटाइन किए गए लोग खुले में घूमते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

File Image


चेन्नई. महानगर के फिनिक्स शॉपिंग मॉल में काम करने वाली कडलूर की छह महिला कर्मचारियों को कोराना के लक्षणों के चलते चिदंबरम सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसे देखते हुए चेन्नई महानगर पालिका ने 10 से 17 मार्च तक शॉपिंग मॉल में गए लागों को सेल्फ क्वाराइंटीन में जाने के लिए कहा है और किसी भी तरह के लक्षण प्रकट होते ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों या कंट्रोल रुम से सम्पर्क करने के लिए कहा है।

दो और कर्मचारियों में हो चुकी है कोरोना संक्रमण की पुष्टि, चल रहा है ईलाज
बता दें कि इस मॉल में काम करने वाली अरियालूर निवासी एक महिला कर्मचारी में 27 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। मंगलवार को यहां काम करने वाले एक और कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उसे तिरुवन्नामलै के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। ये दोनो मॉल में स्थित एक ही स्टोर में काम करते थे।

Home / Chennai / 10 से 17 मार्च के बीच अगर गए हैं यहां तो तुरंत जाए सेल्फ क्वारन्टीन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो