scriptTamilnadu: वेलुमणि के खिलाफ प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी | Preliminary investigation report against Velumani submitted to court | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: वेलुमणि के खिलाफ प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी

भ्रष्टाचार एवं सतर्कता निदेशालय ने मंत्री एसपी वेलुमणि (Velumani) के खिलाफ की गई प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट न्यायालय (Court) को सौंप दी। न्यायाधीश एम. सत्यनारायणन एवं न्यायाधीश आर. हेमलता की खंडपीठ ने सीलबन्द लिफाफे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।

चेन्नईJan 31, 2020 / 04:39 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Preliminary investigation report against Velumani submitted to court

Preliminary investigation report against Velumani submitted to court

चेन्नई. भ्रष्टाचार एवं सतर्कता निदेशालय ने मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ की गई प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी। न्यायाधीश एम. सत्यनारायणन एवं न्यायाधीश आर. हेमलता की खंडपीठ ने सीलबन्द लिफाफे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। डीएमके के संगठन संचिव आरएस भारती एवं एक एनजीओ अरापोर अयक्कम की याचिका पर सुनवाई करते हुए 7 जनवरी को न्यायालय ने निदेशालय को यह निर्देश जारी किया था।
इन याचिकाओं में वेलुमणि पर विभिन्न निगमों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही उनके रिश्तेदारों पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे।
प्रारम्भिक जांच के लिए कोई आधार तय नहीं किए जा सकते
प्रारम्भिक जांच में ही कई सवाल उठाए गए थे। इसमें सरकारी वकील ने तेलंगाना राज्य वर्सेज मनगीपेट के सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि प्रारम्भिक जांच के लिए कोई आधार तय नहीं किए जा सकते हैं। और यह उस मामले पर निर्भर करता है। बाद में कोर्ट ने 17 फरवरी को मामले की सुनवाई दी। चेन्नई नगर निगम की ओर से सीएस वैद्यनाथन एवं सरकार की ओर से महाधिवक्ता विजयनारायण ने पैरवी की।

Home / Chennai / Tamilnadu: वेलुमणि के खिलाफ प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो