scriptतमिलनाडु में शराब पीने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, 10 से 40 रुपए तक शराब हुई महंगी | Prices of liquor in Tasmac go up in Tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में शराब पीने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, 10 से 40 रुपए तक शराब हुई महंगी

– 750 मिलीलीटर की बोतल पर बढ़े 40 रुपए

चेन्नईMar 07, 2022 / 03:34 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Prices of liquor in Tasmac go up in Tamilnadu

Prices of liquor in Tasmac go up in Tamilnadu

चेन्नई.

तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Govt.) ने शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है और नई दरें सोमवार से लागू हो गई है। राज्य में शराब पीने वालों को सोमवार से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। यहां शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपए और 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपए बढ़ गए हैं। राज्य सरकार ने 5 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था।

तमिलनाडु में बढ़ी शराब कीमतें
तमिलनाडु राज्य में शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपए, 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपए और 750 मिलीलीटर की बोतल पर 40 रुपए बढ़ गए हैं। इसके साथ ही बीयर की कीमतों में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल ये बढ़ोतरी सिर्फ आईएमएफएल ब्रांडों तक ही सीमित होगी।

Also Read: दुखद घटना: देखभाल करने वाला कोई नहीं, बेबस पिता-पुत्र ने घर में लगाई फांसी

इससे पहले मई 2020 में बढ़ी थी कीमतें
गौरतलब है कि तमिलनाडु राज्य में शराब तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (तस्माक-he Tamil Nadu State Marketing Corporation Limited- TASMAC) के बैनर तले बेची जाती है, जिसने भी कीमतों में बढ़ोतरी की हामी भरी है। इससे पहले तमिलनाडु में शराब की कीमतों में पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि तमिलनाडु की सत्तासीन डीएमके सरकार द्वारा शराब की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है।

शराब की कीमतों में तमिलनाडु में 7 मई से अधिकतम 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, कोविड -19 लॉकडाउन के कारण 40 दिनों में पहली बार खुदरा आउटलेट कारोबार के लिए खुले थे।

Home / Chennai / तमिलनाडु में शराब पीने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, 10 से 40 रुपए तक शराब हुई महंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो