scriptज्वैलरी व्यापारी ने तिरुपति जाने के लिए किराए पर लिया हैलिकॉप्टर, मौसम ने बिगाड़ा खेल | private helicopter with five passengers made an emergency landing | Patrika News
चेन्नई

ज्वैलरी व्यापारी ने तिरुपति जाने के लिए किराए पर लिया हैलिकॉप्टर, मौसम ने बिगाड़ा खेल

ज्वैलरी व्यापारी ने तिरुपति जाने के लिए किराए पर लिया हैलिकॉप्टर, मौसम ने बिगाड़ा खेल
 

चेन्नईOct 18, 2020 / 08:19 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

private helicopter with five passengers made an emergency landing

private helicopter with five passengers made an emergency landing

वेलूर. तमिलनाडु के तिरुपत्तुर के थधनकुट्टै के ग्रामीण इस वक्त आश्चर्य में पड़ गए जब एक निजी हैलिकॉप्टर जिसमें पांच यात्री थे को गांव के एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए।
हैलिकॉप्टर कोयम्बत्तुर के एक ज्वैलरी दुकान के मालिक के. श्रीनिवासन ने किराए पर लिया था। श्रीनिवासन, उसकी पत्नी व तीन बच्चों ने कोयम्बत्तुर से तिरुपति जाने के लिए हैलिकॉप्टर किराये पर लिया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह 7.30 बजे पायलट सेवानिवृत्त कर्नल एसके सिंह ने आपातकालीन लैंडिग करने का निर्णय लिया। तिरुपत्तुर डीएसपी आर. तंगवेलु के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
तीन घंटे बाद वापस उड़ान भऱी
करीब तीन घंटे के बाद हैलिकॉप्टर ने वापस उड़ान भरी। तंगवेलु ने बताया कि श्रीनिवासन ने बेंगलुरु के कंपनी के मुख्यालय से हैलिकॉप्टर बुक कराया था। रविवार को सुबह यात्रियों को कोयम्बत्तुर से लिया गया। सुबह 10.04 बजे थधनकुट्टै गांव में हैलिकॉप्टर को उतारना पड़ा। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई।

Home / Chennai / ज्वैलरी व्यापारी ने तिरुपति जाने के लिए किराए पर लिया हैलिकॉप्टर, मौसम ने बिगाड़ा खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो