scriptबीजेपी व उसके सहयोगियों ने मेरी सरकार के साथ साजिश की: नारायणसामी | puducheri | Patrika News
चेन्नई

बीजेपी व उसके सहयोगियों ने मेरी सरकार के साथ साजिश की: नारायणसामी

बीजेपी व उसके सहयोगियों ने मेरी सरकार के साथ साजिश की: नारायणसामी

चेन्नईFeb 24, 2021 / 10:46 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

narayansami

narayansaami

पुदुचेरी. पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को यहां विधानसभा चुनावों में भाजपा, एआईएनआरसी और एआईएडीएमके के गठबंधन का समर्थन करने के खिलाफ मतदाताओं को आगाह किया। उन्होंने कहा कि इन दलों के पास तमिलनाडु के साथ केंद्र शासित प्रदेश का विलय करने के लिए कोई योग्यता नहीं है। पुदुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की टॉपिंग’की निंदा करने के लिए यहां एक प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा, मेरी सरकार एआईएनआरसी और एआईएडीएमके के समन्वय में अलोकतांत्रिक और निंदनीय डिजाइनों और बीजेपी द्वारा रची गई साजिशों के कारण फंस गई।
जून 2016 में मेरी सरकार बनने से पहले ही केंद्र ने उस साल मई में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुदुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया था। यह एनडीए की नाव को हिला देने और लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को परेशान करने की योजना का एक स्पष्ट प्रमाण था।कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करने वाले नारायणसामी ने हाल के दिनों में अपने पार्टी के विधायकों और डीएमके विधायक के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आने के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने उपराज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन से मुलाकात की, जिन्होंने पहले बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया था और अपने चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया था।

Home / Chennai / बीजेपी व उसके सहयोगियों ने मेरी सरकार के साथ साजिश की: नारायणसामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो