scriptराजनीतिक पारी शुरू करने से पहले रजनीकांत ने की बड़े भाई से मुलाकात | rajanikanth | Patrika News
चेन्नई

राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले रजनीकांत ने की बड़े भाई से मुलाकात

राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले रजनीकांत ने की बड़े भाई से मुलाकात – भाई के घर पहुंच लिया आशीर्वाद

चेन्नईDec 07, 2020 / 05:41 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

rajanikanth

rajanikanth

चेन्नई. सुपरस्टार से राजनीति में प्रवेश करने जा रहे रजनीकांत ने अपने बड़े भाई सत्यनारायण राव से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि रजनीकांत रविवार रात को अपने भाई के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रजनीकांत ने राजनीतिक पारी आरंभ करने की घोषणा की थी। वह राजनीति में पर्दापण के बारे में कई वर्षों से विचार कर रहे थे। आखिरकार तीन दिसंबर को उन्होंने घोषणा की थी कि जनवरी 2021 में वह एक राजनीतिक दल की शुरुआत करेंगे, जो तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगा। रजनीकांत ने कहा कि चुनाव के बाद वह ऐसी सरकार बनाएंगे, जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी सरकार बनाकर राज्य की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदल देंगे। उनकी सरकार सबकी बेहतरी के लिए काम करेगी।
कभी नहीं मुकरते वादे से
रजनीकांत ने कहा कि वह जो वादा करते हैं, उससे कभी भी नहीं मुकरते। राज्य में राजनीतिक बदलाव जरूरी है, यह वक्त की मांग है, अगर यह अभी नहीं होता है तो फिर कभी नहीं होगा। इस बदलाव के लिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मेरे साथ आएं, हम मिलकर राज्य की राजनीति को बदलकर रख देंगे।

Home / Chennai / राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले रजनीकांत ने की बड़े भाई से मुलाकात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो