scriptसीएए से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव को नहीं जानते रजनीकांत : स्टालिन | Rajinikanth doesnt know sufferings of people caused by CAA stalin | Patrika News
चेन्नई

सीएए से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव को नहीं जानते रजनीकांत : स्टालिन

stalin said Rajinikanth should review his stand and change his opinion.
रजनीकांत को फिर से विचार कर अपना बयान बदलना चाहिए

चेन्नईFeb 06, 2020 / 07:28 pm

Vishal Kesharwani

सीएए से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव को नहीं जानते रजनीकांत : स्टालिन

सीएए से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव को नहीं जानते रजनीकांत : स्टालिन

सीएए से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव को नहीं जानते रजनीकांत : स्टालिन
चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि सुपरस्टार रजनीकांत, जिन्होंने बुधवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के पक्ष में बयान दिया था, पर फिर से विचार कर अपना बयान बदलना चाहिए। सीएए का समर्थन करते हुए रजनीकांत ने कहा था कि मामले को समझे बिना विद्यार्थियों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

 

इस्तेमाल किया जा रहा

राजनीतिक लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दलों द्वारा विद्यार्थियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रजनीकांत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए स्टालिन ने कहा सीएए की वजह से आमजन पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में रजनीकांत को पता नहीं है जो काफी चिंताजनक है। आशा है इसके बाद वे अपना बयान बदल लेंगे।

 


हस्ताक्षरित सूची राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी

सीएए के विरोध में डीएमके और उसके सहयोगी दलों द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान के तहत कोवलम में हस्ताक्षर लेने के बाद स्टालिन ने पत्रकारों से यह बात कही। हस्ताक्षर अभियान की यह प्रक्रिया ८ फरवरी तक चलेगी जिसमें डीएमके ने एक करोड़ हस्ताक्षर लेने की योजना बनाई है। यह हस्ताक्षरित सूची राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सौंपी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो