scriptवित्तीय समावेश के लिए आरबीएल बैंक ने भागीदारी का विस्तार किया | RBL Bank expanded partnership for financial inclusion | Patrika News
चेन्नई

वित्तीय समावेश के लिए आरबीएल बैंक ने भागीदारी का विस्तार किया

वायरकार्ड ने भारत के आरबीएल बैंक के साथ भागीदारी की है।

चेन्नईApr 25, 2019 / 05:37 pm

Ritesh Ranjan

news,Chennai,Patrika,Tamilnadu,Breaking,

वित्तीय समावेश के लिए आरबीएल बैंक ने भागीदारी का विस्तार किया

चेन्नई.
वायरकार्ड ने भारत के आरबीएल बैंक के साथ भागीदारी की है। इसका उद्देश्य वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाना है। ग्राहकों को इससे अब लाभ होगा। वे नकद निकासी, बैलेंस इन्क्वायरी तथा जमा कर सकेंगे। इसमें वायरकार्ड का राष्ट्रव्यापी रिटेल एजेंट नेटवर्क का उपयोग किया जा सकेगा। नई सेवाएं भारत के आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विसेज का पावर्ड होगा। ग्राहक इससे प्वाइंट आफ सेल की पहचान कर सकेंगे। इससे वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलेगा। खासकर वे जो रिमोट इलाकों में रहते हैं। डिजिटल पेमेंट तथा बैंकिंग लेन देन अधिक उपलब्ध होगा। रिटेल एजेंट सशक्त होंगे। वे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे और बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराएंगे। वर्तमान में 5000 एजेंटों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। इससे डिजीटल वित्तीय सेवा सस्ती होगी। इस मौके पर वायरकार्ड के प्रबंध निदेशक अनिल कपूर ने भी विचार व्यक्त किए। इससे डिजीटल वित्तीय सेवा सस्ती होगी। इस मौके पर वायरकार्ड के प्रबंध निदेशक अनिल कपूर ने भी विचार व्यक्त किए।

Home / Chennai / वित्तीय समावेश के लिए आरबीएल बैंक ने भागीदारी का विस्तार किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो