scriptपुलिस की नाक के नीचे हो रहा यातायात नियमों का उल्लंघन | road accident increased in tiruchi | Patrika News
चेन्नई

पुलिस की नाक के नीचे हो रहा यातायात नियमों का उल्लंघन

जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

चेन्नईFeb 15, 2018 / 03:29 pm

Santosh Tiwari

road accident increased in tiruchi
तिरुचि. पुलिस द्वारा यातायात को नियंत्रण में रखने की लाख कोशिश के बावजूद बाइक सवार नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी भी लोग नो-पार्किंग जोन में अपने वाहन छोड़ कर चले जाते हैं, जिससे पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतें उत्पन्न होती हैं। गलती भले किसी और की हो लेकिन पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से कार चालक स्थानीय प्रशासन को ही दोषी ठहराते है। हालांकि पुलिस नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती बरतने में लगी है पर ऐसा लगता है कि अभी भी कार्रवाई में थोड़ी कमी रह गई है। जिसके परिणामस्वरूप हर समय विशेष कर सुबह और शाम के वक्त इन इलाकों में जाम लगा ही रहता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दबाजी की वजह से अक्सर लोग नो-पार्किंग और नो-एंट्री को अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से जिले में सड़क दुर्घटनाएं और यातायात जाम की समस्याएं काफी तेजी से बढ़ रही है। वर्ष २०१७ में ६३८ सड़क दुर्घटनाएं हुई थी जबकि इस साल जनवरी से अब तक ५८ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आमतौर पर पैदल जाने वाले लोग फुटपाथ से जाते हैं लेकिन वेंडरों ने इस पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, और नो-पार्किंग जोन में बाइक को पार्क करने की वजह से पैदल चल रहे लोगों को मजबूरन सड़क के बीच से जाना पड़ता है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
स्थानीय निवासी आर. राजेश का आरोप है कि सिग्नल और पुलिस जांच से बचने के लिए बाइक सवार छोटी-मोटी गलियों से अपनी यात्रा तय करने की कोशिश करते हैं इस वजह से एनएसबी रोड सहित अन्य छोटी-मोटी सड़कों पर भी हर समय जाम लगा रहता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आमतौर पर सुबह और शाम के समय ही यातायात नियमों का उल्लंघन होता है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो