scriptदिन में दुकान चलाता, रात में करता लूटपाट | Runs shop in the day, loots at night | Patrika News
चेन्नई

दिन में दुकान चलाता, रात में करता लूटपाट

– राजस्थान के पाली जिला निवासी – चोरों से ज्यादा शातिर

चेन्नईDec 13, 2018 / 03:19 pm

PURUSHOTTAM REDDY

day,shop,night,runs,Loots,

दिन में दुकान चलाता, रात में करता लूटपाट

चेन्नई. साहुकारपेट के मिंट स्ट्रीट में दो दिन पहले तोडफ़ोड़ के बाद घर में घुसकर दो लाख रुपए नकदी की चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। फ्लावर बाजार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए साहुकारपेट के गोविंदप्पा नायकन स्ट्रीट में दुकान चलाने वाले वाले राजस्थान में पाली जिले का मूल निवासी और उसके सहयोगी को चोरी एवं लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी दुकान पर छापा मारकर एक पिस्टल और पांच हजार रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश उर्फ नरेश सिंह (३९) और सिदापेट (३३) के रूप में हुई है। नरेश पाली जिले का रहने वाला है और साहुकारपेट के टीकेजी फस्र्ट लेन में किराए के मकान में रहता है। उसकी साहुकारपेट के गोविंदप्पा नायकन स्ट्रीट में बैग की दुकान है। मामले पर पर्दा उठाते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले साहुकारपेट के मिंट स्ट्रीट निवासी जयंती (५०) के घर में चोरी की वारदात हुई थी और चोर करीब दो लाख रुपए लेकर कर फरार हो गए थे। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मोबाइल से और सीसीटीवी में कैद चोरों की फोटो ले ली। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी लेकिन उसके बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया। इसी बीच मंगलवार रात फ्लावर बाजार पुलिस साहुकारपेट इलाके में वाहन जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक रोकी जिसपर दो लोग सवार थे। संदेह होने पर पुलिस ने उनके चेहरों का मिलान सीसीटीवी में कैद चेहरों से किया। फोटो सही पाए जाने पर पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दुकान की तलाशी ली। तलाशी में एक पिस्टल और पांच हजार रुपए रखे हुए थे। वह घर में घुसकर पिस्टल की नोक पर लोगों को धमकाता और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि वह ताला तोडऩे में माहिर है। वह कई घरों का ताला तोडक़र चोरी कर चुका है।
– गिरोह का सरगना है दुकान का मालिक
पुलिस सूत्रों ने पूछताछ के बाद बताया कि पाली से चेन्नई आने के बाद नरेश ने किसी बैग कंपनी में काम करना शुरू किया। उसके बाद उसने खुद की दुकान करने की सोची और गोविंदप्पा नायकन स्ट्रीट में बैग की दुकान खोल ली लेकिन वह चोरी का धंधा बंद करना नहीं चाहता था इसलिए उसने पाली से अपने लोगों को दुकान में काम दिलाने के बहाने बुलाया और रात के अंधेरे में उनकी मदद से बंद घरों को निशाना बनाने लगा। पुलिस ने बताया कि अगस्त में पुराने सिक्के बेचने वाली दुकान में चोरी करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसका मुख्य आरोपी नशरीन था। पुलिस ने बताया कि नशरीन भी नरेश का सहयोगी था। फ्लावर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Home / Chennai / दिन में दुकान चलाता, रात में करता लूटपाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो