सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई

Ashok Singh Rajpurohit | Publish: Sep, 09 2018 06:32:35 PM (IST) Chennai, Tamil Nadu, India
महिलाओं की सहायता व र सम्मान देने और बालिकाओं को मासिक धर्म संबंधित स्वास्थ्य पहलुओं पर दी गई जानकारी
मदुरै. अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की सुगंधा ग्राम विकास समिति और श्री माहेश्वरी महिला मंडल मदुरै द्वारा मदुरै के समीपस्थ ग्राम वेल्लालपट्टी के हाईस्कूल में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई। साथ ही इस अवसर पर चेन्नई से सुगंधा की राष्ट्रीय संयोजिका नीलम भरत सारडा, प्रदेश संयोजिका तरुणा राठी, मदुरै संयोजिका इंदु चांडक, मदुरै महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया फोमरा, सचिव रंजना व मंत्री मदुरै रोटरी क्लब की शशि फोमरा उपस्थित थी। नीलम सारडा ने महिलाओं की सहायता और उन्हें सम्मान देने के बारे में और बालिकाओं को मासिक धर्म संबंधित स्वास्थ्य पहलुओं पर जानकारी दी। फिर सामाजिक विकास के कार्य करने के सरल तरीकों पर चर्चा की। इस आयोजन में श्री माहेश्वरी युवा मंडल मदुरै के अध्यक्ष दिनेश मंत्री समेत अन्य का सहयोग रहा।
पेयजल की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी जनता
वेलूर. वेलूर के आंबूर स्थित वडचेरी पंचायत में करीब तीन माह से नगर पालिका की ओर से पेयजल आपूर्ति नहीं करने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शनिवार को गुडियातम मार्ग की ओर से आती एक राजकीय बस को रोक कर पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सप्ताह में चार दिन पेयजल आपूर्ति हो रही थी लेकिन अचानक तीन माह से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। लोगों को पेयजल के लिए काफी दूर जाकर कुएं से लाना पड़ रहा है। पानी गुणवत्ता पूर्ण नही होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे वो पानी पीकर अक्सर बीमार रहते हैं। कई बार संबधित अधिकारियों से पेयजल की मांग करने के बावजूद अब तक कोई कारवाई नहीं की गई। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पंचायत अधिकारीगण व पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर और शीघ्र पेयजल आपूर्ति करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से उठे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सप्ताह में चार दिन पेयजल आपूर्ति हो रही थी लेकिन अचानक तीन माह से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। लोगों को पेयजल के लिए काफी दूर जाकर कुएं से लाना पड़ रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज