scriptदूसरी बार हटा शराब ठेका, मिली राहत | Second time removed alcohol contract, mixed relief | Patrika News
चेन्नई

दूसरी बार हटा शराब ठेका, मिली राहत

ताजा आदेश के बाद एक पखवाड़े पहले इस दुकान को फिर से बंद करना पड़ा

चेन्नईMay 17, 2018 / 01:46 pm

Arvind Mohan Sharma

Second time removed alcohol contract, mixed relief
कोय बत्तूर. अदालत के आदेश पर राजमार्ग के तय दायरे में आ रही शराब की दुकानों के बंद होने से आसपास की कॉलोनियें के लोगों ने राहत की सांस ली है।खास कर मेट्टूपालयम रोड पर पांच माह पहले बंद हुई दुकान फिर से खुल गई थी। लेकिन ताजा आदेश के बाद एक पखवाड़े पहले इस दुकान को फिर से बंद करना पड़ा। यहां के लोगों ने उ मीद जताई कि अब यहां कभी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि कानून में इतने झोल है कि कोई न कोई रास्ता निकाल कर यहां फिर से ठेका खुल सकता है। पॉश कालोनी आरएसपुरम में अधिकांश व्यवसायी वर्ग के लोग रहते हैं जो अपने काम से काम रखते हैं। कॉलोनी का भाष्यकरुलु मार्ग मेट्टूपालयम रोड से जुड़ा है। रोड पर शराब की दुकान है। इससे जूड़ी बार है। शाम ढलते ही यहां इतनी भीड़ हो जाती कि शराब पीने वालों को बैठने के लिए जगह नहीं बचती। ऐसे में शराब की बोतल लेकर लोग भाष्यकरुलु मार्ग पर आ जाते ।यहां एक अस्पताल से सटी करीब २० मीटर सीमेन्ट की रेलिंग पर ही शराब के शौकीन जम जाते । पानी की बोतल , नमकीन वगैराह के साथ खुले आम शराब पी जाती ।सुरुर बढऩे के साथ ही ये लोग तेज आवाज में अनर्गल बातें करते हुए झगडऩे लगते। इसी मार्ग पर तीन भोजनालय , सिनेमाघर, ब्रॉडेंड इलेक्ट्रानिक्स क पनियों के तीन शोरू म , एक बड़ा जनरल स्टोर और व्यापारियों के बंगले हैं। यहां के व्यवसायियों ने बताया कि शाम को ही यहां शराबी कतार से बैठ जाते ।

इनकी वजह से हमारी ग्राहकी प्रभावित होती है। कई ग्राहक तो कहते भी है दुकान कहां खोल रखी है। अस्पताल का एक बड़ा दरवाजा भाष्यकरुल मार्ग पर खुलता है पर शराबियों की वजह से इसे बंद रखना पड़ता था। जब सरकार खुद शराब बेच रही है तो इन शराबियों को कौन रोके। लेकिन ज्यादा नशा होने पर कई की हालत घर तक पहुंचने की नहीं रहती। वे लडख़ड़ाते हुए आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ते और कई बार डगमगाते हुए घरों के सामने ही पड़ जाते हैं। किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो जाए । इससे यहां के लोग चिन्तित रहते थे। कई तो अस्पताल के पास ही सुबह तक पड़े रहते ।

Home / Chennai / दूसरी बार हटा शराब ठेका, मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो