scriptसामुदायिक विकास परियोजना पर पैसे खर्च करेगा शहीद का परिवार | Shahid's family will spend money on community development project | Patrika News
चेन्नई

सामुदायिक विकास परियोजना पर पैसे खर्च करेगा शहीद का परिवार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जी. सुब्रमणियन का परिवार धीरे-धीरे इस सदमे से बाहर निकल रहा है।

चेन्नईMar 18, 2019 / 04:00 pm

Ritesh Ranjan

money,development,community,family,project,spend,shahid,

सामुदायिक विकास परियोजना पर पैसे खर्च करेगा शहीद का परिवार

तुत्तुकुड़ी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जी. सुब्रमणियन का परिवार धीरे-धीरे इस सदमे से बाहर निकल रहा है। उनके परिजन अब सरकार से प्राप्त सहायता राशि का एक हिस्सा उनकी स्मृति में किए जा रहे सामुदायिक विकास कार्यों में देने की योजना बना रहे हैं। हालांकि परिजनों ने कहा कि उन्हें देश के इस वीर सपूत की शहादत पर गर्व है लेकिन अभी भी सुब्रमणियन की याद उन्हें भीतर तक झकझोर जाती है। बड़े भाई कृष्णास्वामी ने बताया कि दो सप्ताह पहले तक उनकी समाधि पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के आने-जाने का तांता लगा हुआ था। इसके अलावा चेन्नई, तिरुपुर, इरोड, सेलम एवं दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में लोग आए तथा उनमें से कइयों ने आर्थिक मदद भी की। गौरतलब है कि इस त्रासद घटना से दुखी उनकी विधवा पत्नी अपने मायके चली गई है। इसके अलावा गल्फ में आठ साल तक इलेक्ट्रिशियन का काम करने के बाद बड़े भाई कृष्णास्वामी ने घर, खेती एवं माता-पिता की देखभाल के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। बेटे की शहादत से दुखी पिता गणपति एवं मां मारुतअम्माल अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इस घटना ने उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से प्रभावित किया है। परिजनों ने अब गांव के उस सरकारी प्राइमरी स्कूल के जीर्णोद्धार के साथ सामुदायिक सेवा परियोजनाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है जहां से सुब्रमणियन ने पढ़ाई की थी। उसके भाई ने बताया कि स्कूल के भवन की छत पुराने टाइल्स से बनी है। लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च करके वे टाइल्स को बदलकर कंक्रीट की छत बनवाएंगे। उन्होंने बताया परिवार के लोग ऐसे सामुदायिक परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसकी देख-रेख शहीद भाई को प्राप्त धनराशि के ब्याज से की जाएगी। इसके अलावा उनकी योजना अपनी जमीन में उनके नाम से एक स्मारक तथा जिमखाने के लिए एक कमरा बनाने की भी है।

Home / Chennai / सामुदायिक विकास परियोजना पर पैसे खर्च करेगा शहीद का परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो