scriptखेतेश्वर मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा | Shobha Yatra on 20th anniversary of Kheteshwar temple | Patrika News
चेन्नई

खेतेश्वर मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

रास्ते में कई जगह हुआ स्वागत

चेन्नईFeb 20, 2019 / 06:15 pm

Santosh Tiwari

Shobha Yatra on 20th anniversary of Kheteshwar temple

खेतेश्वर मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

चेन्नई. बैण्ड की मधुर धुनों पर थिरकते युवा, मंगल गीत गाती महिलाएं और मनमोहक झांकियां। कुछ ऐसा ही दृश्य था मंगलवार को साहुकारपेट में श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान में समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा का। संत खेतेश्वर मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मिन्ट स्ट्रीट, आदियप्पा नायकन स्ट्रीट, गोविन्दप्पा नायकन स्ट्रीट, एनएससी बोस रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।

शोभायात्रा में घोड़ों पर बालवर्ग सवार थे और राजपुरोहित बाल संस्कार शाला के विद्यार्थी संत खेतेश्वर का संदेेश दे रहे थे। शोभायात्रा का रास्ते में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर पहुंचने पर आरती और अभिषेक पूजा के बाद आयोजित महोत्सव में राजपुरोहित ट्रस्ट द्वारा सहयोगी परिवार का माला, साफा एवं शाल से सम्मान किया गया। इस मौके पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में चेन्नई के अलावा राजस्थान, गुजरात, बेंगलूरु, कोयम्बत्तूर, विजयवाड़ा से भी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मेंं राजपुरोहित बाल संस्कार शाला, राजपुरोहित सेवा मंडल, राजपुरोहित ट्रस्ट एवं नवयुवक मंडल सिरोही, खेतेश्वर महिला मंडल का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट व रोशनी की गई थी।

Home / Chennai / खेतेश्वर मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो