scriptसामाजिक कार्यकर्ता ने सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की | Social Activist demands CBI inquiry into Sathish Kumar murd | Patrika News
चेन्नई

सामाजिक कार्यकर्ता ने सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की

Urged the State Government to provide compensation of 25 lakhs to the families of the victims
राज्य सरकार से पीडि़त परिजनों को २५ लाख का मुआवजा देने का किया आग्रह

चेन्नईDec 15, 2019 / 04:32 pm

Vishal Kesharwani

सामाजिक कार्यकर्ता ने  सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की

सामाजिक कार्यकर्ता ने सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की

सामाजिक कार्यकर्ता ने
सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की
-राज्य सरकार से पीडि़त परिजनों को २५ लाख का मुआवजा देने का किया आग्रह
विरुदनगर. जिले के सेत्तूर के पास स्थित कोट्टैपट्टी गांव में बुधवार को सतीश कुमार नामक व्यक्ति की हुई हत्या मामले की सामाजिक कार्यकर्ता कादिरवन ने सीबीआइ जांच की मांग की है। साथ ही मामले में लिप्त लोगों को उचित सजा देने का आग्रह किया। पत्रकारों से बातचीत में कादिरवन ने कहा सतीश कुमार के परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा मुआजवे के तौर पर उन्हें २५ लाख और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों ने सतीश पर हमला कर उसकी इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वह बैठक में एआईएडीएमके पदाधिकारी को पंचायत चुनाव के लिए टिकट देने के प्रस्ताव पर सवाल कर रहा था। सतीशकुमार पेशे से शिवकाशी के किसी बैंक में प्रबंधक था। विरुदनगर पुलिस अधीक्षक पी. पेरुमाल ने बताया था कि यह घटना कोट्टैपट्टी गांव में हुई जो पिछले दो साल से आरक्षित पंचायत है। लेकिन इस साल पंचायत सीट को सामान्य श्रेणी में लाया गया और नायडू समुदाय ने अपने ही समुदाय के किसी सदस्य को उम्मीदवार चुनने के लिए बुधवार रात को बैठक आयोजित की थी। समुदाय के बुजुर्गो ने एआईएडीएमके के रामासुब्बु नामक एक पदाधिकारी के नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसका सतीशकुमार ने विरोध किया क्योंकि सुबह ही रामासुब्बु ने किसी और क्षेत्र से नामांकन भरा था।

 

उसने कहा बैठक में किसी का विचार नहीं जाना जा रहा बल्कि ऐसे उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा रही जो पहले से ही नामांकन भर चुका है। उसके बाद रामासुब्बु के समर्थकों ने सतीशकुमार पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Home / Chennai / सामाजिक कार्यकर्ता ने सतीशकुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो