scriptत्यौहार के मौके चलेगी विशेष ट्रेनें, घर जाने में होगी सुविधा | special train | Patrika News
चेन्नई

त्यौहार के मौके चलेगी विशेष ट्रेनें, घर जाने में होगी सुविधा

त्यौहार के मौके खूब चलेंगी ट्रेनें- दक्षिण रेलवने की सात और विशेष रेल चलाने की घोषणा

चेन्नईOct 18, 2020 / 06:45 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

special train

special train

चेन्नई. दक्षिण रेलवे ने सात और विशेष रेल चलाने की घोषणा की है। इनमें से चेन्नई से होकर चलेगी। आरक्षण रविवार से शुरू हो गए।
दक्षिण रेलवे के अनुसार गया-चेन्नई एगमोर-गया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस गया से रविवार को सुबह 5.35 बजे रवाना हुई जो अगले दिन चेन्नई एगमोर सायं 8.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में चेन्नई एगमोर-गया सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष रेल चेन्नई एगमोर से मंगलवार को सुबह 7 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 02389 की गया से चेन्नई एगमोर से छह सेवाएं होंगी जो 25 अक्टूबर, 1,8,15,22 एवं 29 नवम्बर को तथा इसी तरह वापसी में छह सेवाएं होंगी। भुवनेश्वर-पुदुचेरी-भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष भुवनेश्वर से मंगलवार को 12 पीएम पर रवानाहोगी तथा अगले दिन 12.40पीएम पर पुदुचेरी पहुंचेगी। पुदुचेरी -भुवनेश्वर सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष ट्रेन नंबर-02897 पुदुचेरी से सायं 6.45 बजे बुधवार को रवाना होगी तथा भुवनेश्वर अगले दिन सायं 6.55 बजे पहुंचेगी।
यशवंतपुर-कन्नुर-यशवंतपुर दैनिक फेस्टिवल विशेष रेल यशवंतपुर से रात 8 बजे रवाना होगी तथा कन्नुर अगले दिन सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में कन्नुर से सायं 6.05 पर रवानाहोगी।
सिकन्दराबाद-तिरुवनंतपुरम-सिकन्दराबाद दैनिक फेस्टिवल विशेष रेल सिकन्दराबाद से 12.20 पीएम पर रवाना होगी तथा अगले दिन सायं 6.50 बजे तिरवनंतपुरम पहुंचेगी। 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सिकन्दराबाद-तिरुवनंतपुरम दैनिक फेस्टिवल विशेष के 40 सेवाएं होंगी। बरौनी-एर्णाकुलम-बरौनी साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष रेल बरौनी से बुधवार को रात 10.50 बजे रवाना होगी तथा शनिवार को 12.50 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन डॉ.एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल रुकेगी। बरौनी-एर्णाकुलम साप्ताहिक फेस्टिवल विशेष ट्रेन की 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर के बीच छह सेवाएं तथा इतनी ही वापसी में होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो