scriptचेन्नई-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन | special train | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन

चेन्नई-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन

चेन्नईDec 15, 2020 / 04:13 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

special train

special train,special train,special train

चेन्नई. रेलवे ने चेन्नई-जोधपुर-चेन्नई स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में कुछ परिवर्तन किया है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 06067 चेन्नई-जोधपुर स्पेशल ट्रेन नंदूरबार स्टेशन पर शाम 4.25 बजे पहुंचकर शाम 4.35 बजे रवाना होगी तथा सूरत स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचकर 7.35 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06068 जोधपुर-चेन्नई स्पेशल ट्रेन सूरत सुबह 11.45 बजे पहुंचकर 11.50 बजे रवाना होगी व नंदूरबार दोपहर 2.27 पहुंच 2.37 बजे चेन्नई के लिए रवाना होगी।
स्पेशल रेल सेवा का संचालन

पिछले दिनों रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चेन्नई एग्मोर-जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू किया था।
इन जगहों पर ठहराव
इस रेलसेवा मार्ग में गूडूर, नेल्लूर, ओंगोले, विजयवाडा, खम्मम, वांरगल, बल्लहरशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बदनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड एवं पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो