scriptराजस्थान के लिए सीधी रेल, आबूरोड, फालना, मारवाड़, पाली, जोधपुर, मेड़ता, नागौर, बीकानेर, चुरू में स्टॉपेज | special train | Patrika News
चेन्नई

राजस्थान के लिए सीधी रेल, आबूरोड, फालना, मारवाड़, पाली, जोधपुर, मेड़ता, नागौर, बीकानेर, चुरू में स्टॉपेज

सूरत व अहमदाबाद भी रुकेगी, राजस्थान के लिए सीधी रेल – आबूरोड, फालना, मारवाड़, पाली, जोधपुर, मेड़ता, नागौर, बीकानेर, चुरू में स्टॉपेज

चेन्नईDec 25, 2020 / 10:57 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

special train

train

चेन्नई. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तमिलनाडु से राजस्थान के लिए सीधी ट्रेन चला दी है। यह ट्रेन संख्या 02476 हैं जो कोयम्बत्तूर से हिसार तक जाएगी। यह ट्रेन 26 दिसम्बर से कोयम्बत्तूर से रवाना होगी यानी हर शनिवार को कोयम्बत्तूर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन हिसार पहुंचेगी। अभी 30 जनवरी तक चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली-मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता, नागौर, नोखा, बीकानेर एवं चूरू में भी रूकेगी। इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी पावर कार व पेंट्रीकार श्रेणी के डिब्बे रखे गए हैं।
हिसार से हर गुरुवार को

वापसी में हिसार से प्रत्येक गुरुवार को 12.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कोयम्बत्तूर पहुंचेगी। हिसार से कोयंबटूर के बीच संचालित ट्रेन को स्पेशल सुपरफास्ट के नाम से 24 दिसंबर से 6-6 टर्न के लिए संचालित किया जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के कारण हिसार- कोयम्बत्तूर एसी सुपरफास्ट ट्रेन को आखिर नौ माह बाद रेल प्रशासन ने शुरू कर दिया है।

Home / Chennai / राजस्थान के लिए सीधी रेल, आबूरोड, फालना, मारवाड़, पाली, जोधपुर, मेड़ता, नागौर, बीकानेर, चुरू में स्टॉपेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो