scriptमाही बीज महोत्सव में गूंजे आई माता के जयकारे | sri seeravi samaj bhawan trust mahabalipuram | Patrika News
चेन्नई

माही बीज महोत्सव में गूंजे आई माता के जयकारे

सामाजिक कुरीतियों का खात्मा जरूरीः प्रेमाराम सीरवी- माही बीज महोत्सव में गूंजे आई माता के जयकारे- महाबलीपुरम में कई धार्मिक कार्यकर्मों का आयोजन

चेन्नईFeb 13, 2021 / 05:35 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

sri seeravi samaj bhawan trust mahabalipuram

sri seeravi samaj bhawan trust mahabalipuram

चेन्नई. नशामुक्त समाज से ही हम प्रगति कर सकते हैं। मृत्युभोज समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों का खात्मा भी जरूरी है। समाज को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि हम शिक्षा पर खास तौर से ध्यान दें।
पाली के पूर्व जिला प्रमुख प्रेमाराम सीरवी ने यह विचार रखे। वे महाबलीपुरम में श्री सीरवी समाज भवन ट्रस्ट में माही बीज महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। सीरवी ने कहा कि समाज की सोच अब बदलने लगी है। अब धीरे-धीरे समाज नशामुक्त होने लगा है। हम नशामुक्त रहकर ही मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। समाज में मृत्युभोज समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों का खात्मा भी जरूरी है। समाज सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहें।
बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत
पाली जिला परिषद सदस्य नंदिनी सीरवी ने कहा कि हम बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें। बालिकाओं को आगे लाएं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएं। श्री सीरवी समाज भवन ट्रस्ट महाबलीपुरम के कोषाध्यक्ष प्रकाश काग ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तेजाराम सीरवी, सचिव जालाराम सीरवी, पूर्व सचिव मदनलाल सीरवी समेत समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने समाज को उंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलजुलकर आगे बढ़ने की बात कही।
आईमाता के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति ने मन मोहा
इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में ओमप्रकाश बैड़कला ने आईमाता के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पाली जिला परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर नंदिनी सीरवी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। महोत्सव के दौरान आरती, महाप्रसाद के साथ ही बोलियां बोली गईं। महिलाओं ने मंगल गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान समूचा वातावरण आईमाता के जयघोष से गुंजायमान हो गया। महाबलीपुरम के साथ ही आसपास के इलाकों से भी सीरवी समाज के लोग महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान ट्रस्ट के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों ने व्यवस्थाएं संभाली।

Home / Chennai / माही बीज महोत्सव में गूंजे आई माता के जयकारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो