scriptविद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो | Sri Shakthi SAT to be launched by ISRO ISRO is to launch satellite cr | Patrika News
चेन्नई

विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो

श्री शक्ति इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नालाजी 28 फरवरी को अपना वर्किंग सैटेलाइट लांच करेगा।

चेन्नईFeb 24, 2021 / 10:38 pm

Santosh Tiwari

विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो

विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो,विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो,विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो

चेन्नई.

इसरो श्रीहरिकोटा विद्यार्थियों के बनाए उपग्रह को लांच करेगा। इस पीएसएलवी सी-51 का नाम श्री शक्ति सैट है। श्री शक्ति इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नालाजी 28 फरवरी को अपना वर्किंग सैटेलाइट लांच करेगा। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए है। इसरो के निदेशक डा.के.शिवन ने सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन किया।
संस्थान के चेयरमैन डा.एस.तंगवेलू ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लंबे समय से चले आ रहे अपने सपनों को पूरा किया है। यह दस साल पुराना सपना था। खुद का सेटेलाइट बनाया है। इस टीम में रिसर्च स्कालर निखिल रियास, तीन प्रोफेसर एवं 12 स्टुडेंट शामिल हैं। इसमें तकनीकी सहयोग स्पेस रिसर्च सेंटर, सेरबिया ने दिया। इस पिको सेटेलाइट का वजन केवल 460 ग्राम है। यह लो अर्थ आरबिट सेटेलाइट होगा। यह उपग्रह इंटरनेट आफ थिंग्स के जरिए सूचनाएं मुहैया कराएगा। वाटर लीक या गैस एवं तेल लीक को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस उपग्रह का उपयोग वाल्व्स को खुलने एवं बंद करने की पहचान करने के लिए किया जा सकता है। इसी प्रकार वन में लगी एवं बहुमंजिला अपार्टमेंट्स में आग लगने की दुर्घटनाओं को भी नियंत्रित किया जा सकता है। यह बैंक एवं आवासीय इलाकों में होने वाली चोरी एवं डकैती की घटनाओं को भी रोक सकता है।

Hindi News/ Chennai / विद्यार्थियों के बनाए सेटेलाइट को लांच करेगा इसरो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो