scriptअर्थ, वित्त और बजट की सुध ली स्टालिन ने | Stalin reviews financial activities | Patrika News
चेन्नई

अर्थ, वित्त और बजट की सुध ली स्टालिन ने

उन्होंने ऑडिट सिस्टम को मजबूत करने, बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह दी ताकि ऑडिट बाधाएं उत्पन्न न हों और लंबित ऑडिट कॉलम की वर्तमान स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए।

चेन्नईJul 31, 2021 / 12:45 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Take efforts for growth of Tamil: MK Stalin

Take efforts for growth of Tamil: MK Stalin


मुख्यमंत्री स्टालिन की अध्यक्षता में शुक्रवार को वित्त विभाग की गतिविधियों, विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति, नव नियोजित एवं प्रस्तावित परिवर्तनों पर समीक्षा बैठक हुई।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के तहत संचालित विभागों ट्रेजरी एंड अकाउंट्स, पेंशन, लोकल फाइनेंशियल ऑडिट, को-ऑपरेटिव ऑडिट, डिपार्टमेंटल ऑडिट एंड इंस्टीट्यूशनल ऑडिट, गवर्नमेंट डेटाबेस इंफॉर्मेशन सेंटर और स्मॉल सेविंग्स की गतिविधियों की समीक्षा की।
राहत कोष में ५०० करोड़
मुख्यमंत्री स्टालिन मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष में आए दान तथा किए गए व्यय की व्याख्या कराई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 8 मई से 28 जुलाई तक प्राप्त 500 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिला। इसमें कोरोना संक्रमण से संबंधित कार्यों पर खर्च 305 करोड़ रुपये के विवरण की जांच की गई।
नई योजनाओं की समीक्षा
स्टालिन ने एकीकृत वित्त और मानव संसाधन प्रबंधन योजना की परिचालन स्थिति, लाभार्थियों के विवरण, आश्रित कोषागारों की गतिविधियों और सिविल सेवकों के लिए नई चिकित्सा योजना की गतिविधियों की भी समीक्षा की।
ऑडिट सिस्टम
उन्होंने ऑडिट सिस्टम को मजबूत करने, बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह दी ताकि ऑडिट बाधाएं उत्पन्न न हों और लंबित ऑडिट कॉलम की वर्तमान स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए।
आम बोलचाल में बजट
स्टालिन ने बजट संबंधी गतिविधियों को जाना तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट तैयार करने में आधुनिक तरीकों को अपनाया जाए। बजट सरल और आम बोलचाल की भाषा में तैयार किए जाए ताकि जनता को आसानी से समझ आ सके। उन्होंने पेंशनभोगियों की शिकायतों को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की सलाह दी।

Home / Chennai / अर्थ, वित्त और बजट की सुध ली स्टालिन ने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो