scriptतमिलनाडु में कोरोना से हालात खराब स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद का किया आह्वान | Stalin seeks contributions for Covid relief | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में कोरोना से हालात खराब स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद का किया आह्वान

तमिलनाडु राज्य भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है और राज्य में कोरोना के नए मामले हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं।

चेन्नईMay 12, 2021 / 07:40 pm

Vishal Kesharwani

तमिलनाडु में कोरोना से हालात खराब स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद का किया आह्वान

तमिलनाडु में कोरोना से हालात खराब स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद का किया आह्वान


-सभी मिलकर लड़ेंगे और अपनों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे
चेन्नई. तमिलनाडु राज्य भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है और राज्य में कोरोना के नए मामले हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार राहत राशि दान करें। उन्होंने कहा कि राज्य इस वक्त मुश्किल हालात से गुजर रहा है, ऐसे में सभी अपने अपने स्तर पर मदद प्रदान करें। आम लोगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से मदद प्रदान करने का आग्रह किया है।

 

मुश्किल घड़ी है, सभी मिलकर लड़ेंगे और अपनो के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। वर्तमान की स्थिति को देखते हुए सरकार को उद्योगों, निजी कंपनी, एनजीओ, दानदाताओं और राज्य की जनता की सहायता की सख्त जरूरत है। देश के भीतर से किए गए दान को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी, जबकि अनिवासी भारतीयों को विदेशी योगदान अधिनियम 2010 में धारा 50 के तहत छूट मिलेगी। यह भुगतान ऑनलाइन, क्रेडिट, डेविट कार्ड या इलेक्ट्रानिक्स क्लियरिंग सिस्टम और डिमांड ड्राप्ट के जरिए किया जा सकता है।

 


-कोरोना की दूसरी लहर ने किया बुरी तरह प्रभावित
स्टालिन ने कहा कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है और वर्तमान में राज्य भर में 1 लाख 52 हजार 389 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 31 हजार 410 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। इस लहर ने मेडिकल के बुनियादी ढांचे और लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा कर लोगों के जीवन को बचाने की कोशिश कर रही है।

 

उन्होंंने कहा सरकार को उस वक्त अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है जब राज्य की अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार कठिन है, इसलिए सरकार जनता की मदद चाहती है। इस तरह की महामारी में लोगों को दरियादिली दिखाने की जरूरत है। स्टालिन ने कहा कि दस लाख या उससे अधिक का दान देने वाले कंपनियों या व्यक्तियों के नाम को विज्ञप्ति में प्रकाशित कर रसीद प्रदान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो