scriptकोरोना प्रभावित छात्रों के लिए विशेष शिक्षा परियोजना | study | Patrika News
चेन्नई

कोरोना प्रभावित छात्रों के लिए विशेष शिक्षा परियोजना

कोरोना प्रभावित छात्रों के लिए विशेष शिक्षा परियोजना- सरकार उपलब्ध कराएगी दो सौ करोड़ की राशि- 30 लाख छात्रों के कोरोना से प्रभावित होने का दावा

चेन्नईOct 21, 2021 / 10:50 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

अक्षर की बुनियादी समझ से वंचित छात्र

अक्षर की बुनियादी समझ से वंचित छात्र

चेन्नई. सरकारी दावों पर यकीन करें तो करीब तीस लाख से अधिक छात्र कोविड के चलते प्रभावित हुए है। अब सरकार ऐसे छात्रों की मदद के लिए आगे आई है। विशेष शिक्षा परियोजना के तहत ऐसे छात्रों की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए दो सौ करोड़ रुपए रखे गए हैं।
मदुरै समेत नौ जिले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस शैक्षणिक वर्ष में परियोजना को लागू करने के लिए मदुरै सहित नौ जिलों का चयन किया गया है। बाद में अन्य जिलों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
मिलेगी शिक्षा
राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलनीवेल त्यागराजन ने कहा कि 30 लाख छात्रों, जिनकी शिक्षा कोविड महामारी के दौरान प्रभावित हुई थी, की पहचान वित्तीय वर्ष 2021-22 के संशोधित बजट अनुमान के दौरान पहले घोषित एक विशेष योजना के तहत पर्याप्त शिक्षा प्रदान करने के लिए की जाएगी।
मुख्यमंत्री की निगरानी में परियोजना
यह परियोजना जो सीएम एमके स्टालिन की सीधी निगरानी में है, सभी 38 जिलों में शुरू की जा सकती है और यदि आवश्यक हो तो राज्य अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

Home / Chennai / कोरोना प्रभावित छात्रों के लिए विशेष शिक्षा परियोजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो