scriptनए साल में लें जीवनोपयोगी संकल्प | Take use full for Life-time resolution in the new year | Patrika News
चेन्नई

नए साल में लें जीवनोपयोगी संकल्प

रॉयपेट्टा में श्रीपुरम स्ट्रीट स्थित केसर बैंक्वेट हॉल में कपिल मुनि के सान्निध्य और श्वेताबंर स्थानक जैन संघ, मीरसाहिब पेट के तत्वावधान नववर्ष महामांगलिक का आयोजन हुआ।

चेन्नईJan 02, 2019 / 01:44 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Time,Life,resolution,New,use,year,

नए साल में लें जीवनोपयोगी संकल्प

चेन्नई. रॉयपेट्टा में श्रीपुरम स्ट्रीट स्थित केसर बैंक्वेट हॉल में कपिल मुनि के सान्निध्य और श्वेताबंर स्थानक जैन संघ, मीरसाहिब पेट के तत्वावधान नववर्ष महामांगलिक का आयोजन हुआ। इस मौके पर कपिल मुनि ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामना देते हुए कहा पुराने को अलविदा करना और नए का स्वागत करना मनुष्य की सहज मनोवृत्ति होती है। मुनि ने कहा कि व्यक्ति का अतीत कैसे भी व्यतीत हुआ हो अगर व्यक्ति वर्तमान के प्रति सजग है तो उसके भविष्य की उज्ज्वलता से कोई भी वंचित नहीं कर सकता। हम नया संकल्प लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन, समाज,राष्ट्र के लिए उपयोगी बन सकते हैं। जिसके पास प्रतिपल देव गुरु और धर्म की शक्ति प्राप्त है उसका हर पल उत्सव बन जाता है। उन्होंने भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान की महत्ता और उपयोगिता पर रोशनी डालते हुए कहा कि भक्तामर स्तोत्र भगवान ऋषभ देव की स्तुति का गान है । इस जप अनुष्ठान के प्रभाव से समस्या ग्रस्त जीवन को समाधान की राह मिलती है। घर, परिवार में स्वर्ग जैसी दिव्यता का अवतरण होता है और ये अशुभ ग्रहों की चाल को बदल कर जीवन से आधि-व्याधि और उपाधि के संताप को सदा के लिए दूर कर देता है। मुनि ने कहा कि जो भी साधक श्रद्धा भक्ति से ओतप्रोत होकर इस स्तोत्र की जप की साधना कर लेता है उसके जीवन के राजमार्ग में आने वाली सभी बाधाओं की सम्भावना क्षीण हो जाती है । कार्यक्रम को सफल बनाने में मांगीलाल छाजेड, नीलमचंद छाजेड, जवाहरलाल नाहर, कमल ओस्तवाल, नवीन ओस्तवाल, महेश छाजेड़, अरुण नाहर की खास भूमिका रही। संचालन राजकुमार कोठारी ने किया ।

Home / Chennai / नए साल में लें जीवनोपयोगी संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो