scriptइस सप्ताह अब तक तस्करी कर लाया गया 4 किलो सोना पकड़ा | Taken 4 kg gold smuggled this week so far | Patrika News
चेन्नई

इस सप्ताह अब तक तस्करी कर लाया गया 4 किलो सोना पकड़ा

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने इस सप्ताह अब तक तस्करी कर लाया गया ४ किलोग्राम सोना जब्त किया है जिसकी…

चेन्नईMar 25, 2019 / 12:53 am

मुकेश शर्मा

एयरपोर्ट पर रविवार  को कस्टम विभाग की द्वारा जब्त किया गया सोना।

एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग की द्वारा जब्त किया गया सोना।

चेन्नई।चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने इस सप्ताह अब तक तस्करी कर लाया गया ४ किलोग्राम सोना जब्त किया है जिसकी कीमत करीब १.३५ करोड़ रुपए आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह में सोना तस्करी के तीन मामले पकड़े गए हैं।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार रविवार को दुबई से आई अरब अमीरात फ्लाइट संख्या ईके ५४६ से कलंदर इरफान (२०) नामक यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा। कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने संदेह होने पर उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। यूनिट के अधिकारियों ने उसके शरीर की जांच की तो पता चला वह अपनी गुदा में सोना छिपाकर लाया था जिसे बरामद किया गया। उसकी कीमत ८.५९ लाख रुपए आंकी गई है। दो हवाई यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

इसी प्रकार शनिवार को अधिकारियों ने शाहिद कमल नामक एक सूडानी नागरिक महिला यात्री से तस्करी कर लाया गया सोना जब्त किया। वह दुबई से अरब अमीरात की फ्लाइट संख्या ईके ५४४ से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची थी। उसकी जांच की गई तो उसके अंतर्वस्त्र से २९.३ लाख रुपए का सोना मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले गत मंगलवार को अमृतसर से आए गंगदीप सिंह (२४)नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ९६.५३ लाख कीमती २.९२ किलो सोना जब्त किया गया। उसके पूछे गए प्रश्नों सही जवाब नहीं दिया इस लिए उस पर संदेह हुआ इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Home / Chennai / इस सप्ताह अब तक तस्करी कर लाया गया 4 किलो सोना पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो