scriptमुख्यमंत्री ने बैठक कर उत्तरपूर्व मानसून को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की | Tamil Nadu gears up to face Northeast monsoon | Patrika News
चेन्नई

मुख्यमंत्री ने बैठक कर उत्तरपूर्व मानसून को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की

इस माह के अंत तक उत्तरपूर्व मानसून के शुरू होने की संभावनाओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर

चेन्नईOct 12, 2020 / 06:20 pm

Vishal Kesharwani

मुख्यमंत्री ने बैठक कर  पूर्वाेत्तर मानसून को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने बैठक कर पूर्वाेत्तर मानसून को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की


चेन्नई. इस माह के अंत तक उत्तरपूर्व मानसून के शुरू होने की संभावनाओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई अन्य एहतियात उपाय करने का भी सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के दौरान 50 लोगों से अधिक को इकट्ठा नहीं करने और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इस संबंध में आम लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहचान किए गए राहत शिविरों की संख्या और आवश्यकतानुसार उन्हें बढ़ाना, पेड़ काटने की मशीनों को रखना, काम के लिए आवश्यक मानव संसाधन सुनिश्चित करना, आवश्यक एहतियाती उपाय करके सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखना और राशन की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक करना समेत कई अन्य पहलुओं पर समीक्षा की।

 

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य भर के 4,133 संवेदनशील इलाकों में उत्तरपूर्व मानसून का असर पड़ेगा। इसके तहत 14 हजार 232 महिलाओं सहित 43 हजार 409 प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है और तमिलनाडु आपदा प्रक्रिया बल द्वारा 5 हजार 505 पुलिसकर्मी और 691 होमगार्डो को प्रशिक्षित किया गया है, जो राहत कार्यो में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं। आम लोगों में जागरूकता पैदा करने और राज्य आपातकालीन हेल्पलाइन 1070, आपदा आपातकालिन हेल्पलाइन 1077 और टीएनएसएमएआरटी ऐप का प्रिंट और इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के माध्यम से प्रचार करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर मंत्री दिंडीगुल सी श्रीनिवासन, केए सेंगोट्टयन, पी. तंगमणि, एसपी वेलुमणि, डी. जयकुमार, केपी अनबलगन, आर. दुरैकन्नू, आरबी उदयकुमार, मुख्य सचिव के. षणमुगम और पुलिस महानिदेशक जेके त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Chennai / मुख्यमंत्री ने बैठक कर उत्तरपूर्व मानसून को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो