scriptतमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 89 प्रतिशत पार, अब केवल 46,633 सक्रिय मामले | Tamil Nadu sees slight drop in Covid-19 fatalities | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 89 प्रतिशत पार, अब केवल 46,633 सक्रिय मामले

– 5652 नए मरीज मिले, 57 संक्रमितों की मौत
– एक दिन में 5768 डिस्चार्ज

चेन्नईSep 16, 2020 / 09:02 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 89 प्रतिशत पार, 46,633 सक्रिय मामले

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 89 प्रतिशत पार, 46,633 सक्रिय मामले

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5652 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5.19 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 46,633 हो गई है, जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। नए मामलों में 7 अन्य देशों तथा राज्यों से विमान या सडक़ मार्ग के जरिए आने वाले लोग शामिल हैं।

यहां पिछले 24 घंटों में हुई 57 लोगों की मौत हुई है और इसमें 34 मरीजों की मृत्यु सरकारी अस्पताल में और 23 लोगों को निजी अस्पतालों में हुई है। अबतक राज्य में कोरोना से 8559 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 84567 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 61.33 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5652 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,19,860 हो गई। इसी अवधि में 5768 कोरोना महामारी से लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 4,64,668 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 89.38 फीसदी हो गई जो बुधवार को 89.24 प्रतिशत थी।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में बुधवार को 983 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,51,560 हो गई। वहीं अबतक 138714 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 9833 सक्रिय मामले है। 14 और मौत के साथ यहां अबतक 3013 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 319
कोयम्बत्तूर: 549
कडलूर: 263
सेलम: 279
तिरुवल्लूर : 282

Home / Chennai / तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 89 प्रतिशत पार, अब केवल 46,633 सक्रिय मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो