scriptतमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान | tamilnadu assembly election 2021 | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

राज्य में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।

चेन्नईApr 11, 2021 / 10:37 pm

Santosh Tiwari

तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

-करीब 130 सीटों पर 70 से 80 प्रतिशत मतदान

चेन्नई

राज्य में छह अप्रैल को 234 विधानसभा सीटों पर 72.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जिले के आधार पर मतदान के आंकड़े जारी किए। इसमें करुर में सबसे अधिक 83.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चेन्नई में सबसे कम 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। अरियलूर, धर्मपुरी और कल्लाकुरुची में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि अन्य कई जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कई अर्ध-शहरी और ग्रामीण विधानसभा सीटों पर भी अच्छा-खासा मतदान हुआ। धर्मपुरी के पालकोड में सबसे अधिक 87.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद करुर के कुलीथलई में 86.15 और सेलम जिले के एडपाडी में 85.60 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी 2011 और 2016 में एडपाडी से जीतने के बाद एक बार फिर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलातूर जबकि मक्कल नीदि मय्यम प्रमुख कमल हासन कोयबंटूर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। कोलातूर और कोयंबटूर दक्षिण में क्रमश: 60.52 और 60.72 प्रतिशत मतदान हुआ। तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि करीब 130 सीटों पर 70 से 80 प्रतिशत मतदान हुआा। चेन्नई के विल्लीवक्कम में सबसे कम 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को चुनाव हुए। मतगणना दो मई को होगी।
पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत

साल मतदान प्रतिशत

1967 76.56

1971 72.10

1977 61.58

1980 65.42

1984 73.47

1989 69.69

1991 63.84

1996 66.95

2001 59.07
2006 70.56

2011 78.01

2016 74.24

2021 72.78

Home / Chennai / तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो