scriptTamilnadu: 15 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी,जानिए क्या आपका जिला है इसमें शामिल | Tamilnadu:Heavy rain warning in 15 districts:Meteorological Department | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: 15 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी,जानिए क्या आपका जिला है इसमें शामिल

Tamilnadu:Heavy rain warning in 15 districts: मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Departmet ) के बुलेटिन के अनुसार तीक्ष्ण गर्मी, नमी की अधिकता व उत्तरी तमिलनाडु में वायु के ऊपरी दबाव के मद्देनजर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में बौछारें अथवा गरज क साथ छींटें पड़ेंगे।

चेन्नईSep 14, 2019 / 05:55 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Tamilnadu:Heavy rain warning in 15 districts:Meteorological Department

Tamilnadu:Heavy rain warning in 15 districts:Meteorological Department

चेन्नई. राज्य के मदुरै और कडलूर समेत पंद्रह जिलों में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Departmet ) के बुलेटिन के अनुसार तीक्ष्ण गर्मी, नमी की अधिकता व उत्तरी तमिलनाडु में वायु के ऊपरी दबाव के मद्देनजर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में बौछारें अथवा गरज क साथ छींटें पड़ेंगे।

मौसम विभाग ने बताया कि आसपास के इलाकों में भारी बारिश Rain की आशंका है । कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें ।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि तमिलनाडु के कडलूर, मदुरै, रामनाथपुरम, शिवगंगा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तुत्तुकुड़ी, अरियलूर, रामनाथपुरम समेत १५ जिलों के कुछ इलाकों में भारी बरसात होगी।

चेन्नई महानगर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम अथवा रात के वक्त हल्की बारिश होने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटों में अरियलूर जिले के तिरुविडैमरुदूर में 15 सेमी बरसात दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो