scriptतमिलनाडु में 4 लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले | Tamilnadu records 118 Covid-19 fatalities, total cases reaches 4 lakh | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में 4 लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले

118 संक्रमितों की मौत

चेन्नईAug 26, 2020 / 08:33 pm

PURUSHOTTAM REDDY

tamil

Tamilnadu records 118 Covid-19 fatalities, total cases reaches 4 lakh,Tamilnadu records 118 Covid-19 fatalities, total cases reaches 4 lakh

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,958 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढकऱ चार लाख के करीब पहुंच गई। लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 85 फीसदी के पार पहुंच गई है। इस दौरान 5,606 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढकऱ 3.38 लाख से अधिक हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढकऱ 3,97,261 हो गई है। राज्य में इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 6,839 हो गई है। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 3,38,060 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 85.09 फीसदी पहुंच गई जो मंगलवार को 84.96 प्रतिशत थी। चिंता की बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों की संख्या में 234 की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढकऱ 52,362 हो गई जो मंगलवार को 52,128 थी।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को 1290 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,29,247 हो गई। वहीं अबतक 113092 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 13517 सक्रिय मामले है। 20 और मौत के साथ यहां अबतक 2638 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 294
कोयम्बत्तूर: 484
कडलूर: 286
कांचीपुरम: 329
सेलम: 451
तिरुवल्लूर : 280

Home / Chennai / तमिलनाडु में 4 लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो