scriptतमिलनाडु में तेजी से कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 15 दिन में ढाई हजार से अधिक कम मामले | TamilNadu sees dip in new Covid-19 cases today | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में तेजी से कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 15 दिन में ढाई हजार से अधिक कम मामले

– 2522 नए मामले आए, 4029 स्वस्थ हुए

चेन्नईOct 27, 2020 / 08:11 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TamilNadu sees dip in new Covid-19 cases today

TamilNadu sees dip in new Covid-19 cases today

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस मामलों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले दस दिनों में तेजी से गिरावट देखी गई है। पिछले दिनों की तुलना में 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच नए मामलों में पहले के दिनों से करीब 1400 नए मामलों की कमी हुई है। 17 अक्टूबर को राज्य में कोरोना संक्रमण के 4295 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि 12 अक्टूबर को कोरोना के 5165 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

इन 15 दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में 2500 का अंतर आया है। ये संख्या पिछले हफ्तों की तुलना में कम है जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे तेजी से कम हुए आंकड़े हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,522 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढकऱ 7.14 लाख के पार पहुंच गई। कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। नए मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इनके बीच का दायरा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,14,235 हो गई है।

इस दौरान 4,029 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,75,518 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 95 प्रतिशत पहुंच गई। इस अवधि में 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 10,983 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.53 फीसदी है।

स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में भी मामूली कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले कम होकर 27,734 रह गए जो सोमवार को 29,268 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 70,687 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 96.60 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 695 कोरोना के मामले
चेन्नई में मंगलवार को 695 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,97,077 हो गई। वहीं अबतक 1,85,374 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 8096 सक्रिय मामले है। मंगलवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 1451 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 7 और मौत के साथ यहां अबतक 3607 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 144
कोयम्बत्तूर: 209
सेलम: 146
तिरुवल्लूर : 115

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 15 दिनों में गिरावट कुछ इस प्रकार दर्ज हुई।

अक्टूबर 27: 2522
अक्टूबर 26: 2708
अक्टूबर 25: 2869
अक्टूबर 24: 2886
अक्टूबर 23: 3057
अक्टूबर 22: 3077
अक्टूबर 21: 3086
अक्टूबर 20: 3094
अक्टूबर 19: 3536
अक्टूबर 18: 3914
अक्टूबर 17: 4295
अक्टूबर 16: 4389
अक्टूबर 15: 4410
अक्टूबर 14 4462
अक्टूबर 13 4666
अक्टूबर 12 5165

Home / Chennai / तमिलनाडु में तेजी से कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 15 दिन में ढाई हजार से अधिक कम मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो