scriptकोरोना से लडऩे में तमिलनाडु सरकार ने खर्च किए 13,352 करोड रुपए: ओ. पन्नीरसेल्वम | Tamilnadu spent Rs 13,352 crore to fight Covid-19: State govt | Patrika News
चेन्नई

कोरोना से लडऩे में तमिलनाडु सरकार ने खर्च किए 13,352 करोड रुपए: ओ. पन्नीरसेल्वम

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 2.02 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर बढऩे की संभावना है।

चेन्नईFeb 23, 2021 / 05:06 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu spent Rs 13,352 crore to fight Covid-19: State govt

Tamilnadu spent Rs 13,352 crore to fight Covid-19: State govt

चेन्नई.

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा में वर्ष 2021-22 का अंतरिम बजट पेश किया गया। उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने विपक्षी डीएमके और उसके सहयोगी कांग्रेस और इंडियन मुस्लिम लीग के सदस्यों द्वारा वॉकआउट के दौरान अंतरिम बजट पेश किया।

तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी प्रसार को रोकने में कुल 13,352.85 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने पोल-बाउंड राज्य के लिए 2021-22 के अंतरिम बजट पेश करते हुए यह बात कही। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों को सूचीबद्ध करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा, कुल मिलाकर सरकार ने कोरोना महामारी प्रतिक्रिया पर कुल 13,352.85 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए सभी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकों की 16.70 लाख खुराकें प्राप्त हुई हैं और 3.85 लाख स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 2.02 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर बढऩे की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो