scriptTamilnadu : डेंगू से महिला की मौत | Tamilnadu : Woman dies of suspected dengue near Tiruttani | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu : डेंगू से महिला की मौत

Woman dies of suspected dengue near Tiruttani
महानगर में लगभग 200 बच्चे अज्ञात बुखार के चलते Institute of Child Health (ICH) अस्पताल में भर्ती है। जिसमें से लगभग 50 मामलों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है।

चेन्नईOct 14, 2019 / 05:23 pm

shivali agrawal

Woman dies of suspected dengue near Tiruttani

Woman dies of suspected dengue near Tiruttani

चेन्नई. महानगर में धीरे धीरे पैर पसार रहे डेंगू बुखार ने एक और महिला की जान ले ली। तिरुत्तेनी के सरकारी अस्पताल में उसे पिछले सप्ताह बुखार की शिकायत के कारण भर्ती किया गया था।

बुखार के कम न होने पर उसे राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। मृतका की पहचान अरुमुगलम गांव की निवासी संगीता 21 के रूप में हुई है। संगीता के परिजनों ने बताया कि वह डेंगू से पीडि़त थी।

मिली जानकारी के अनुसार महानगर में लगभग 200 बच्चे अज्ञात बुखार के चलते Institute of Child Health (ICH) अस्पताल में भर्ती है। जिसमें से लगभग 50 मामलों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है।

चेन्नई के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू और उससे संबंधित लक्षणों वाले 500 से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल जनवरी से अब तक डेंगू बुखार के कारण तीन मौतें दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत से अब तक राज्य में बुखार के 3,000 मामले सामने आए है। इसके लिए जिम्मेदार एडीज मच्छरों पर नियंत्रण के लिए विशेष टीम गठित की है।

लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक के. कोलंदस्वामी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम मामले आए हैं।

चेन्नई के आसपास के इलाके में ये अधिक है। चेन्नई महानगर निगम पालिका में मच्छरों की रोकथाम के लिए 4,000 कर्मचारियों को नियुक्त किया है और 160 टीमें निलावेम्बु कुडिनीर (काढ़े) का वितरण कर रही है।

Home / Chennai / Tamilnadu : डेंगू से महिला की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो